Move to Jagran APP

चौंकिए मत, प्लास्टिक की बोतल जमा करने पर बैक अकाउंट मे पहुंचेगा पैसा

वेंडिंग मशीन मे पहली बार ई-वालेट की सुविधा भी प्रदान की गई है। यानी प्लास्टिक की बोतल जमा करने पर सीधे बैक अकाउंट मे पैसा चला जाएगा।

By Edited By: Updated: Wed, 10 May 2017 02:01 PM (IST)
Hero Image
चौंकिए मत, प्लास्टिक की बोतल जमा करने पर बैक अकाउंट मे पहुंचेगा पैसा

नई दिल्ली [ जेएनएन ]  । स्वच्छता रैकिंग मे गिरावट से सबक लेते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अब पूरे जी-जान से सफाई व्यवस्था सुधारने मे जुट गई है। इसी कड़ी मे कनॉट प्लेस मे तीन रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई गई है।

वेंडिंग मशीन मे पहली बार ई-वालेट की सुविधा भी प्रदान की गई है। यानी प्लास्टिक की बोतल जमा करने पर सीधे बैक अकाउंट मे पैसा चला जाएगा। नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को इन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया।

अधिकारी ने बताया कि सेन्ट्रल पार्क और इंडिया गेट परिसर मे दो रिवर्स वेंडिंग मशीन लगी है। इन दोनो मशीनो मे प्लास्टिक की बोतल डालने पर होटल, रेस्टोरेट मे खाने के आफर वाले कूपन, मोबाइल रिचार्ज कूपन और एक से दस रुपये कैश दिए जाते है।

स्वच्छता अभियान को धार देने के मकसद से तीन और रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। सांसद मीनाक्षी लेखी ने कनॉट प्लेस ए, ई और एफ ब्लॉक मे इन मशीनो का उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि इससे लोगो की जीवनशैली मे सुधार होगा।

अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि ई-वालेट से जुड़ने की वजह से बोतल जमा करने वालो को फायदा होगा। अब वो कूपन के बजाय सीधे बैक अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर कर सकते है। अधिकारियो की माने तो ऐसी 15 और रिवर्स वेंडिंग मशीन लुटियंस दिल्ली मे अलग अलग जगहो पर लगाई जाएंगी।

ऐसे पहुंचेगा पैसा बैक मे

एनडीएमसी प्रवक्ता ने बताया कि जब भी कोई शख्स रिवर्स-वेडिंग मशीन मे प्लास्टिक की बोतल डालेगा। मशीन के स्क्रीन पर पैसा कैश या फिर आनलाइन ट्रांसफर संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।

यदि शख्स चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड या फिर खाता संख्या टाइप कर पैसे आनलाइन ट्रांसफर कर सकता है। प्रत्येक मशीन के साथ एक कर्मचारी भी तैनात होगा। यदि शख्स नकदी चाहता है तो कूपन निकलेगा जिस पर दर्ज रुपये कर्मचारी देगा।


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।