लश्कर आतंकी को बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया पथराव, सिपाही को मारी गोली
आतंकवादी के बचाव में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस बल पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ भी की गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की।
गाजियाबाद [जेएनएन]। आरएसएस के नेता रवींद्र गोसाईं के हत्यारों को हथियार सप्लाई करने वाले की तलाश में एनआइए और एटीएस की टीम ने यूपी पुलिस की मदद से मोदीनगर के नाहली गांव में दबिश दी। नाहली गांव के एक घर में पनाह लिये हथियार सप्लाई करने वाले मलूक को सुबह सात बजे एनआईए और एटीएस की टीम ने पकड़ लिया।
पुलिसकर्मी तहजीब खान घायल
मूलक को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया और फायरिंग करने लगे। बचाव में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। इस बीच मौका पाकर पुलिस कर्मियों पर फायर करते हुए मलूक भाग निकला। मलूक की तरफ से की गई फायरिंग में पुलिसकर्मी तहजीब खान घायल हो गए। तहजीब को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस कर्मी वापस थाने लौट आए। इस दौरान ग्रामीणों ने कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एनएआई के एक अधिकारी ने बताया कि मलूक का संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है।
#Visuals from Ghaziabad: One NIA staff injured after being shot at when the team was allegedly attacked while it had gone to arrest an arms smuggler in Bhojpur's Nahli. pic.twitter.com/Y5oG5QIKcP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2017
महिलाओं ने किया हंगामा
कुछ समय बाद भारी पुलिस बल के साथ एनआइए और एटीएस की टीम दोबारा गांव में पहुंची और मलूक को भगाने में मदद करने वाले दो युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान ज्यादातर ग्रामीण भाग चुके थे। घरों में सिर्फ महिलाएं ही थीं। युवकों को छुड़ाने के लिए गांव की महिलाओं ने हंगामा शुरु कर दिया।
बता दें कि 17 अक्टूबर को लुधियाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रवींद्र गोसाईं की दो बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रवींद्र गोसाईं शाखा से अपने घर जा रहे थे।
आतंकवादी के बचाव में ग्रामीणों ने किया पथराव
आतंकवादी के बचाव में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस बल पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ भी की गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, इस दौरान आतंकी फरार होने में कामयाब रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर
फिलगाल गाजियाबाद के करीब 8 थानों की फोर्स और एसएसपी के अलावा तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा एनआईए व एसटीएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है। कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाने के बाद आतंकी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: शादी समारोह में किशोरी के साथ हैवानियत, भाई की सूझबूझ से बच गई आबरू
यह भी पढ़ें: नातिन का शोर सुन 70 साल की नानी ने लड़कों के ललकारा, स्कूटी छोड़ भागे मनचले