बढ़ रहा है प्रदूषण, 2 से 3 दिन के नोटिस पर दिल्ली सरकार लागू कर सकती है ऑड-इवेन
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि दो से तीन दिन के नोटिस पर दिल्ली सरकार ऑड-इवेन को लागू करने के लिए तैयार है।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से यदि इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हुए तो ग्रेडेड रिस्पांस ऐक्शन प्लान के तहत ऑड-इवेन सिस्टम भी लागू हो सकता है। दिल्ली सरकार ने फिर दोहराया है कि ऑड-इवेन के लिए तैयारी पूरी है। प्रदूषण को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि दो से तीन दिन के नोटिस पर दिल्ली सरकार ऑड-इवेन को लागू करने के लिए तैयार है। परिवहन मंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में ठड बढ़ेगी और धुंध भी होगी। इन स्थितियों में अगर प्रदूषण बढ़ता है तो फिर ऑड-इवेन को लागू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पहले भी ऑड-इवेन स्कीम को लागू कर चुकी है और पुराने अनुभवों के आधार पर तैयारी की जा रही है। परिहवन विभाग और डीटीसी के अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। जल्द ही ऑड-इवेन को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्मॉग से निकला दिल्ली का दम, हवा नहीं चली तो प्रदूषण से बढ़ेगी परेशानी
यह भी पढ़ें: महाआरती से जगमगाया यमुना का कुदेसिया घाट, भक्ति के रंग में सराबोर हुए भक्त