जानें- रिश्तेदार ने कैसे किया 5 साल तक छात्रा से रेप, बेहोशी के लिए आजमाता था ये नुस्खा
जब मुंहबोली मां घर पर नहीं थी तो रिश्तेदार घर पर शराब पीकर आया। उसी रात उसने हैवानियत की शुरुआत की।
रेवाड़ी (जेएनएन)। कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ पांच साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी रिश्तेदार ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं। आरोपी छात्रा को जबरन शराब पिलाता था और मुंह खोलने पर उसके सगे भाई बहनों को मार देने की धमकी देता था।
पीड़िता ने हैवानियत की शिकायत धारूहेड़ा थाना पुलिस को 18 नवंबर को दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया। लेकिन, उससे पूछताछ होती उससे पहले ही आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
आरोपी की मौत कैसे हुई इसका भले ही अब तक पर्दाफाश नहीं हुआ है? लेकिन बाल संरक्षण आयोग के सामने पीड़िता ने जो दर्दनाक दास्तान सुनाई वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
यह भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को वैश्या बनाने की कोशिश में था प्रेमी, थानाध्यक्ष ने GB रोड से छुड़ाया
विरोध किया तो भाई का गला दबाया
पीड़िता के अनुसार उसके माता-पिता की जलने से मौत हो गई थी। उस समय वह महज तीसरी कक्षा में थी। चार भाई बहनों की जिम्मेदारी नजदीकी रिश्तेदार को मिल गई। वह रिश्तेदार को पापा और उनकी पत्नी को जो कि पीड़िता की मां की सगी थी उसे मां कहकर पुकारती थी।
पांच साल पहले हुई थी दरिंदगी की शुरुआत
पांच साल पहले जब मुंहबोली मां घर पर नहीं थी तो रिश्तेदार घर पर शराब पीकर आया। उसी रात उसने हैवानियत की शुरुआत की। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। उस रात के बाद आरोपी अक्सर उसके साथ गलत करने लगा।
एक बार उसने आवाज उठाई तो आरोपी उसके भाई का गला दबाने लगा। मजबूरी में उसने अपने होठ बंद कर लिए। पीड़िता की मानें तो उसकी मुंहबोली मां को भी गलत होने का एहसास था लेकिन उसने कभी पति का विरोध नहीं किया।
उसने इस बारे में अपनी ताई को भी बताया तो उन्होंने कुछ दिनों तक घर पर रखा, लेकिन बाद में फिर से रिश्तेदार के हवाले कर दिया। बाद में रिश्तेदार ने उसे कोल्ड डिंक में शराब मिलाकर पिलाना शुरू कर दिया।
किसी पर भरोसा नहीं, पढ़ाई जारी रखूंगी
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी छात्र ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। विज्ञान विषय के साथ आज भी वह स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी किए हुए हैं।
बाल संरक्षण आयोग ने बच्ची व उसके छोटे भाई बहनों को अपनी देखरेख में शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि उसे अब किसी भी अपने रिश्तेदार पर भरोसा नहीं है। वह अब अपने भाई बहनों के साथ अकेली ही रहना चाहती है।
जिनको जानकारी उन पर कार्रवाई की तैयारी
बच्ची ने अपने साथ हैवानियत की जानकारी परिवार के कई लोगों को दी थी लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर उसने यह घटना अपनी सहेली को बताई।
सहेली ने स्कूल शिक्षक तक बात पहुंचाई और मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा। प्रिंसिपल ने ही बच्ची का साथ दिया और पुलिस को शिकायत दी गई।