कालेधन का कुबेर है रोहित टंडन, बड़े कारोबारियों और सफेदपोश लोगों से है संपर्क
कालेधन के कुबेर रोहित टंडन के तार आर्म्स डील मामले में जेल में बंद अभिषेक वर्मा और आगस्टा वेस्टलैंड डील से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता] दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके की लॉ फर्म में मिली काली कमाई के मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पेशे से वकील और टी एंड टी लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन ने काली कमाई को लेकर हैरान करने वाले राज उगले हैं। आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस के अधिकारी लगातार रोहित टंडन से पूछताछ कर रहे हैं। आयकर विभाग ने रोहित टंडन के देश के अलग-अलग जगहों में 18 बैंक अकाउंट्स के बारे में पता लगा लिया है।
सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करता था टंडन
दरअसल ग्रेटर कैलाश के पार्ट एक में आलीशान कोठी के अंदर दिखावे के लिए टी एंड टी लॉ फर्म का दफ्तर खोलने वाला रोहित टंडन कोई छोटी शख्सियत नहीं है। पुलिस की मानें तो उसने 2014 में लोधी कॉलोनी थाना क्षेत्र के बेहद पॉश इलाके जोरबाग में 100 करोड़ रुपये में एक कोठी खरीदी थी। कोठी 12 हजार वर्गमीटर में है। यह कोठी एसआर ग्रुप के फाउंडर रुईया के परिवार की थी। पेशे से अधिवक्ता रोहित टंडन पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करता था।
दिल्ली : दुबई से बेबी डायपर में 16kg सोना छिपा कर ला रहा था परिवार
बड़ा लॉबिस्ट है रोहित टंडन
पुलिस अधिकारी की मानें तो रोहित टंडन एक बड़ा लॉबिस्ट है। साल 2005 में उसने जीयूस नाम से लॉ फर्म खोली थी और साल 2014 में उसने टंडन एंड टंडन नाम से लॉ फर्म खोली। ये फर्म होटल्स, कॉरपोरेट्स, रियल एस्टेट के कानूनी मामलों को सुलझाने के लिए डील करती है। रोहित का जीके के अलावा छतरपुर में आलीशान फार्म हाउस है। दिल्ली के द्वारका में भी एक दफ्तर है। दिल्ली के बड़े-बड़े कारोबारियों, वीवीआइपी और सफेद पोश में उसका उठना बैठना है।
सेक्स रैकेट से जुड़े हो सकते हैं तार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीते 6 अगस्त को आयकर विभाग के अधिकारियों ने रोहित टंडन के दफ्तर पर छापा मारा था। उसमें उसने आयकर अधिकारियों को 125 करोड़ की अघोषित संपत्ति के बारे में बताया था। 20 दिन पहले भी इस लॉ फर्म में आयकर ने छापा मारकर 1.25 करोड़ नई करेंसी बरामद की थी। अक्टूबर में आयकर विभाग ने न सिर्फ टंडन बल्कि दिल्ली के कुछ और बड़े दलालों के यहां भी छापेमारी की थी, जिसमें सफदरजंग हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने वाले लाइजनर का काम करने वाले पी एन सान्याल, दीपक तलवार व ओएसए केस का आरोपी संजय भंडारी भी शामिल था।
वकील के ऑफिस से 13.65 करोड़ बरामद, नोट गिनने की मशीनें भी मिलीं
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
बताया जा रहा है कि जिस कोठी से रकम बरामद की गई है वहां सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो मोबाइल से ऑपरेट होते हैं। सूत्रों का कहना है कि जिस वक्त क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की उस वक्त रोहित टंडन अपने मोबाइल पर सब कुछ देख रहा था। सूत्रों की मानें तो रोहित के तार आर्म्स डील मामले में जेल में बंद अभिषेक वर्मा और आगस्टा वेस्टलैंड डील से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
हर समय मौजूद रहते हैं करीब 25 सदस्य
टी एंड टी फर्म में करीब 25 सदस्य हैं। रोहित टंडन, लॉ फर्म में मैनेजिंग पार्टनर के पद पर है। इसके अलावा इस फर्म में हेड इंश्योरेंस एडवाइजरी, कंसल्टेंट इंश्योरेंस एडवाइजरी, प्रिंसिपल एसोसिएट्स, ऑफ काउंसिल, सीनियर एसोसिएट्स, एसोसिएट, कोर्ट क्लर्क, टाइपिस्ट, एक्जिक्यूटिव, ऑफिस स्टाफ पद पर कर्मचारियों की तैनाती है।
रीता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी पर जनता मोदी के साथ