हाथी और गैंडे बढ़ाएंगे दिल्ली के चिड़ियाघर की रौनक, विशेष हेल्थ प्रोग्राम शुरू
चिड़ियाघर में एक पेयर में दो एशियन हाथी हैं, जबकि एक अफ्रीकन हाथी है। इसके अलावा एक सींग वाले दो गैंडे भी हैं। ये दोनों मादा हैं। ये सभी जानवर बड़े आकार के हैं और इनकी प्रजाति काफी खास है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। भारतीय और विदेशी हाथियों और गैंडे से चिड़ियाघर की रौनक बनी रहेगी। चिड़ियाघर प्रबंधन ने अपने यहां रहने वाले देशी और विदेशी जानवरों की देखरेख के लिए विशेष हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया है। इसके बाद यहां आने वाले किसी भी समय बिना किसी रुकावट इन्हें देख सकेंगे।
चिड़ियाघर में एक पेयर में दो एशियन हाथी हैं, जबकि एक अफ्रीकन हाथी है। इसके अलावा एक सींग वाले दो गैंडे भी हैं। ये दोनों मादा हैं। ये सभी जानवर बड़े आकार के हैं और इनकी प्रजाति काफी खास है, क्योंकि ये अब धीरे-धीरे लुप्त हो रहे हैं। इन सभी की देखभाल करने के लिए विशेष पद्धति की जरूरत होती है।
यूएस के जू विशेषज्ञों से संपर्क
इसे ध्यान में रखकर प्रबंधन ने यूएस के जू विशेषज्ञों से संपर्क किया है, जो ट्रेनिंग प्रोग्राम को प्रबंधन के साथ मिलकर आयोजित करेंगे। प्रबंधन के अनुसार चिड़ियाघर में सभी जानवर जरूरी हैं। बड़े जानवरों जैसे हाथी व गैंडे को देखने के लिए यहां आने वालों में उत्सुकता ज्यादा रहती है, जिसे ध्यान में रखकर ही यह किया गया है।
निदेशक रेनू सिंह ने कहा कि जो भी जानवर यहां है, उनकी ब्रीडिंग आराम से हो। इन सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे निर्देश मंत्रालय से मिलते है वैसे काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रवासी पक्षियों से खिल उठा सूरजपुर पक्षी विहार, बनाया गया है विशेष सेल्फी प्वाइंट