राहुल के सामने आपस में भिड़ गए कांग्रेसी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष घायल
हरियाणा कांग्रेस में शीर्ष नेताओं के बीच लड़ाई किस कदर बढ़ गई है, इसकी झलक राहुल गांधी की रैली के दौरान दिल्ली में देखने को मिली।
नई दिल्ली (जेएनएन)। हरियाणा कांग्रेस में शीर्ष नेताओं के बीच लड़ाई किस कदर बढ़ गई है, इसकी झलक बृहस्पतिवार को दिल्ली में देखने को मिली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसान यात्र के स्वागत के लिए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के भैरो मंदिर पहुंचे थे। दोनों के समर्थक राहुल के स्वागत करने के बजाय आपस में हीं भिड़ गए।
इस भिड़ंत में तंवर सहित कई लोग जख्मी हो गए। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तंवर व हुड्डा के समर्थक भैरों मंदिर पर अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इसी बची तंवर के समर्थकों ने हुड्डा समर्थकों पर तंवर का पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए रोष जताना शुरू कर दिया।
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते वे आपस में भिड़ गए। जिन डंडों में कांग्रेस के झंडे लगे थे, उसी से कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।
मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य कांग्रेसियों ने किसी तरह से बीच-बचाव कर लोगों को अलग किया। इस झड़प में तंवर सहित कई लोगों को चोट आई है।
थोड़ी देर बाद राहुल भी वहां पहुंचे। उस समय हुड्डा व तंवर दोनों वहां मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, आशा कुमारी, किरण चौधरी सहित अन्य नेता राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर तंवर का हालचाल पूछा।