NDMC के अधिकारी एमएम खान को मिलेगा शहीद का दर्जा
एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान को शहीद का दर्जा मिलेगा। 16 मई को खान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद कनॉट प्लेस में बने मशहूर होटल ‘द कनॉट’ को लेकर था।
नई दिल्ली। एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान को शहीद का दर्जा मिलेगा। खान की हत्या के बाद दिल्ली सरकार ने उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया था।
गौरतलब है कि 16 मई को एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद कनॉट प्लेस में बने मशहूर होटल ‘द कनॉट’ को लेकर था। पुलिस का कहना है ‘द कनॉट’ होटल के मालिक रमेश कक्कड़ ने 2 लाख रुपए देकर यह मर्डर कराया था।
MM खान की हत्या में शामिल हैं NDMC के अधिकारी: केजरीवाल
कक्कड़ पर लगा था 140 करोड़ जुर्माना
पुलिस के मुताबिक ‘द कनॉट’ को एनडीएमसी ने यूथ हॉस्टल का लाइसेंस दिया था। लेकिन रमेश कक्कड़ ने इसमें होटल खोल रखा था। 2003 में एनडीएमसी ने होटल पर पेनल्टी लगा दी थी। लेकिन रमेश कक्कड़ ने कोई रकम जमा नहीं कराई फिर धीरे-धीरे यह रकम करीब 140 करोड़ हो गई। पिछले साल मामला हाइकोर्ट पहुंचा था, इसके बाद हाइकोर्ट ने 6 महीने के अंदर एनडीएमसी से इसका हल निकालने को कहा था।
एमएम खान कर रहे थे मामले की जांच
एनडीएमसी में लीगल एडवाइजर एमएम खान इस मामले की जांच कर रहे थे। खान की बेटी का कहना है कि रमेश कक्कड़ ने उनके पापा को 4 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने रिश्वत लेने से मना कर दिया था। 17 मई को इस मामले में फैसला आना था। यदि फैसला खिलाफ आता तो रमेश को होटल खाली करना पड़ता या फिर पूरा बकाया चुकाना पड़ता। लेकिन फैसले से एक दिन पहले ही 16 मई को रमेश ने खान की हत्या करवा दी।
कब्र खोदकर निकाला किशोरी का शव, आधी रात तक किया इंतजार और फिर...
करोड़पति है रमेश कक्कड़
पुलिस के मुताबिक रमेश कक्कड़ करीब 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक हैं। रमेश ने अपने निजी सुरक्षा गार्ड रामफूल के साथ इस मर्डर की साजिश रची।रमेश ने रामफूल को 2 लाख रुपये दिए और फिर रामफूल ने इजराइल, सलीम, आमिर, अनवर और बिलाल को 2 लाख में खान को मारने की सुपारी दी।16 मई को अनवर और बिलाल बाइक पर सवार होकर खान की कार के पीछे- पीछे चले। खान अपने घर के नजदीक पहुंचे तो बाइक पर पीछे बैठे अनवर ने खान को गोली मार दी।