Move to Jagran APP

जनता तय करे 'आप' का गवर्नेंस मॉडल बेहतर या फिर गुजरात का: केजरी

AAP पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा देश के किसान ही नहीं, चीफ जस्टिस भी सरकार से दुखी हैं।

By Amit MishraEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2016 07:25 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने भारत माता की जय बोलने के मुुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दों को तूल देती है। गुजरात गवर्नेंस मॉडल पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि जनता को उस मॉडल की तुलना दिल्ली मॉडल से करनी चाहिए, असलियत अपने आप पता चल जाएगी कि वास्तव में कौन सा मॉडल दिल्ली और देश के लिए ठीक है।

दुनिया में बज रहा दिल्ली सरकार का डंका

सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जनता से किए वादों को भूल चुके हैं और देश के किसान ही नहीं, चीफ जस्टिस भी सरकार से दुखी हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा मोदी सरकार उन्हें काम नहीं करने दे रही है, लेकिल दिल्ली सरकार काम कर रही है और यही वजह है कि दुनिया भर में दिल्ली सरकार की तारीफ हो रही है।

टैक्स को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने कर ली भगवान से सेटिंग!

काम पर भरोसा करती है AAP सरकार

सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार केवल काम पर भरोसा रखती है। हम रोज अपना चुनावी घोषणा पत्र पढ़ते हैं और उस पर काम कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को शायद ही याद हो कि उन्होंने वादे क्या किए हैं।

AAP सरकार ने पूरे किए वादे

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिजली, पानी के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सस्ती बिजली और पानी देने का वादा किया था और उसे पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि विरोधी कोसते थे कि मुफ्त में पानी बांटकर AAP जलबोर्ड को कर्ज में डुबोएगी लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में जलबोर्ड को करोड़ों रुपये का फायदा हुआ है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंकने के आरोपी को मिली जमानत

ऑड-इवन को फेल करने की साजिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आॅड-इवन की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि इस फॉर्मूले की दुनिया भर में तारीफ हो रही है, जो विरोधियों को हजम नहीं हो रही है। सीएम ने कहा कि कुछ लोग इसे पेल करना चाहते हैं, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।