...तो अब डेंगू को रोकने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल प्रशासन ने दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर मच्छर मार ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दिल्ली सहित एनसीआर के कई स्थानों पर जाकर जाएगी।
By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 16 Sep 2015 12:18 PM (IST)
नई दिल्ली। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल प्रशासन ने दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर मच्छर मार ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दिल्ली सहित एनसीआर के कई स्थानों पर जाकर जाएगी।
बच्चों को डेंगू से बचाने के दिल्ली सरकार ने क्या किया...खबर में पढ़ें ट्रेन में तैनात नगर निगम के कर्मचारी रेल लाइन के किनारे दवाई का छिड़काव करेंगे जिससे वहां मच्छर न पनप सकें। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों, स्टेशन परिसर और रेलवे कॉलोनियों में विशेष सफाई और जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिससे डेंगू को फैलने से रोका जा सके।डेंगू से कराह गई दिल्ली, 19 साल का रिकार्ड टूटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।