Move to Jagran APP

डीयू में राम जन्मभूमि संगोष्ठी का NSUI ने किया विरोध

दिल्ली विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर सेमिनार के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच कर सेमिनार के विरोध में नारेबाजी की।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Sun, 10 Jan 2016 07:36 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर सेमिनार के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों के विरोध के बाद भी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नार्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस सेंटर में राम जन्मभूमि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

देखें तस्वीर

शनिवार को अपने तय समय पर जैसे ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तभी एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर इसका जमकर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने डीयू प्रबंधन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में कुलपति मुर्दाबाद के बैनर ले रखे थे। उन्होंने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि, कार्यक्रम के विरोध को देखते आयोजकों ने पहले ही दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी और शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात थे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए फिलहाल डीयू प्रशासन ने और अधिक पुलिस बल की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।