दिल्ली-NCR में ओला लाएगी ई-रिक्शा, शेयरिंग के विकल्प पर भी हो रहा विचार
एप आधारित कैब सर्विस कंपनी ओला अब ई-रिक्शा में भी हाथ आजमाएगी। कंपनी ने दिल्ली के साथ ही गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद में भारतीय माइक्रो (बीएमसी) क्रेडिट के साथ मिलकर पांच हजार ई-रिक्शा उतारने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली। एप आधारित कैब सर्विस कंपनी ओला अब ई-रिक्शा में भी हाथ आजमाएगी। कंपनी ने दिल्ली के साथ ही गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद में भारतीय माइक्रो (बीएमसी) क्रेडिट के साथ मिलकर पांच हजार ई-रिक्शा उतारने की योजना बनाई है।
इस बारे में कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (ऑपरेशन) नितेश प्रकाश ने बताया कि अगले हफ्ते से यह सेवा शुरू हो जाएगी। जीपीएस युक्त व प्रशिक्षण चालकों वाले ई-रिक्शा का पहले एक किमी का किराया 25 रुपये फिर 8 रुपये प्रति किमी होगा। उन्होंने बताया कि शेयरिंग ई-रिक्शा के विकल्प पर भी हाथ आजमाया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में सफलता के बाद बनारस, पटना जैसे अन्य शहरों में भी एप बेस्ड ई-रिक्शा उतारे जा सकते हैं।