गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं...पढ़ें खबर
भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया जाएगा। ट्रेन में यात्री को फिल्मों, समाचार और कार्टूनों के जरिए मनोरंजन भी कर सकेंगे।
नई दिल्ली। भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों को न केवल गुलाब के फूल दिए जाएंगे बल्कि उन्हें फिल्मों, समाचार और कार्टून जैसी मल्टीमीडिया सामग्री की भी निशुल्क सेवा मिलेगी।
निजामुददीन-आगरा गतिमान एक्सप्रेस को पांच अप्रैल को रेल मंत्री सुरेश प्रभु निजामुददीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। ताज के शहर का दीदार करने जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने वाली यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और 100 मिनट में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
निजामुद्दीन से 5 अप्रैल से चलेगी गतिमान एक्सप्रेस
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन में यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने का प्रयास होगा। यात्रियों को जहां गुणवत्तापरक खानपान कई विकल्पों के साथ परोसा जाएगा, वहीं उन्हें उनकी सीटों पर ही मनोरंजन की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी।
फेल रहा गतिमान एक्सप्रेस का ट्रायल रन, रास्ते में ही रुक गई ट्रेन
उन्होंने कहा कि ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाए गए हैं जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को एप डाउनलोड करना होगा और वे निशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान उन्हें सीमित अवधि के विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे।