PM मोदी 5 अप्रैल को करेंगे ई-रिक्शा वितरण, नोएडा के हिस्से आएंगे 1000
पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वितरित किए जाने वाले 5100 ई-रिक्शा में से नोएडा के हिस्से में एक हजार ई-रिक्शा ही आएंगे, बाकी 4100 ई-रिक्शा दिल्ली, गाजियाबाद व गुड़गांव के लोगों को दिए जाएंगे।
नोएडा। पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वितरित किए जाने वाले 5100 ई-रिक्शा में से नोएडा के हिस्से में एक हजार ई-रिक्शा ही आएंगे, बाकी 4100 ई-रिक्शा दिल्ली, गाजियाबाद व गुड़गांव के लोगों को दिए जाएंगे।
ई-रिक्शा के रूट को लेकर सोमवार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा रूट पर सैद्धांतिक मंजूरी देकर आरटीओ डिपार्टमेंट में भेज दिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जुटेंगे 18 हजार लोग
अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रोग्राम में करीब 18 हजार लोग जुटेंगे। इसमें ऑफिशियल के अलावा 5100 ई-रिक्शा चालक और उनके परिजन भी मौजूद होंगे। अधिकारियों के अनुसार, सभी के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है, बाकी की व्यवस्था वैसी ही है जैसे करीब दो माह पहले के दौरे में की गई थी। पीएम के लिए तीन हैलीपैड भी बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
पांच शहरों को दिए जाएंगे
इस पूरे कार्यक्रम और ई-रिक्शा के लिए एक फर्म को हायर किया गया है। लखनऊ की इस कंपनी का नाम भारतीय माइक्रो क्रेडिट है। कंपनी के एमडी विजय पांडे ने बताया जो 5100 ई-रिक्शा पीएम के हाथों वितरित होने हैं वो पांच शहरों के चालकों दिए जाएंगे। जिनमें नोएडा के अलावा गाजियाबाद, साहिबाबाद, गुड़गांव और दिल्ली शामिल हैं। सभी शहरों के लोगों को पांच-पांच हजार ई-रिक्शा बांटे जाएंगे।