कल नोएडा आएंगे पीएम मोदी, आज की जा रही है रिहर्सल
मंगलवार को पीएम का कार्यक्रम है। उससे पहले आज पुलिस और यातायात विभाग सहित अन्य एजेंसियों के तरफ से सुरक्षा तैयारी का रिहर्सल किया जाएगा।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2016 08:29 AM (IST)
नोएडा। सेक्टर 62 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर मंच के आसपास के एरिया को कब्जे में लेकर एसपीजी की टीम जांच कर रही है। वहीं कल यानी रविवार को वायु सेना ने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर उतार रिहर्सल किया।
इससे पहले हेलीपैड, ग्राउंड और कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए थे। बिना पास के लोगों की इंट्री बैन कर दी गई है। रविवार सुबह से वायु सेना जवानों ने रिहर्सल के लिए तैयारी शुरू कर दी। ग्राउंड में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं। हैलीपैड के उपर पक्षी अधिक संख्या में उड़ रहे थे, जिसकी वजह से सुबह से ही वायु सेना के जवान आसमान में पटाखा छोड़कर पक्षियों को हटा रहे थे। वहीं क्षेत्रधिकारी द्वितीय डॉ अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी हेलीपैड ग्राउंड पहुंचे और गेट को बंद करा कर बाहरी लोगो के इंट्री पर रोक लगा दी। दोपहर करीब एक बजकर 18 मिनट पर वायु सेना का हेलीकाप्टर आसमान में दिखाई दिया और चंद समय में ही हेलीपैड पर उतरा। करीब 10 मिनट तक हेलीकाप्टर हेलीपैड पर रहा उसके बाद वापस चला गया।
कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ अर्ध सैनिक बल तैनात कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए रविवार सुबह से ही चारों तरफ अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जवान लगातार ग्राउंड के बाहर फ्लैग मार्च कर रहे है और कुछ जवानों को स्थाई रूप से कई प्वाइंट पर ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य गेट पर नोएडा पुलिस के अफसर तैनात हैं।
मुख्य द्वार के अंदर, मंच और उसके आसपास का एरिया एसपीजी की निगरानी में है। साथ ही उस एरिया की जांच एसपीजी के बम एवं डॉग स्कवायड की टीम कर रही है।सुरक्षा तैयारियों का आज होगा रिहर्सल सुरक्षा तैयारी और ट्रैफिक प्रबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंगलवार को पीएम का कार्यक्रम है। उससे पहले आज पुलिस और यातायात विभाग सहित अन्य एजेंसियों के तरफ से सुरक्षा तैयारी का रिहर्सल किया जाएगा।एडीजी सुरक्षा प्रशांत कुमार ने की बैठक पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए रविवार को एडीजी सुरक्षा प्रशांत कुमार नोएडा पहुंचे। रविवार शाम के समय उन्होंने मौसम विभाग के सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें एडीजी सुरक्षा प्रशांत कुमार के अलावा आइजी ईओडब्ल्यू दीपक रतन, डीआइजी मेरठ लक्ष्मी सिंह, डीआइजी पीएसी नवनीत राणा, डीएम एनपी सिंह, एसएसपी किरण एस, एसपी सिटी दिनेश यादव सहित ड्यूटी के लिए आए अन्य सभी एडिश्नल एसपी, क्षेत्रधिकारी और आरआरएफ के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। एडीजी सुरक्षा प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड ग्राउंड का निरीक्षण किया। मालूम हो कि यूपी पुलिस और अर्ध सैनिक बल के करीब 3 हजार जवान पीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे हैं। जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी इसमें लगी है अधिकांश वहां पहुंच चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।