आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने अमित जानी के भाई व साथी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अमित के भाई सौरभ अग्रवाल और उसके साथी सुलभ भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत हुई है।
नई दिल्ली। डीटीसी बस में मिले हथियार के बाद से सक्रिय हुई पुलिस ने नव निर्माण सेना अध्यक्ष अमित जानी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस ने अमित के भाई सौरभ अग्रवाल और उसके साथी सुलभ भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत हुई है। सौरभ को 2 दिन की पुलिस रिमांड और सुलभ को जेल भेज दिया गया है।
लिफाफे के अंदर था उमर-कन्हैया के कत्ल का फरमान - किसने दिया, पढ़ें खबर
पुलिस ने शुक्रवार को अमित जानी की तलाश मे पहाड़गंज समेत दिल्ली के विभिन्न इलाके मे छापेमारी की। पहाड़गंज के ही पांच दर्जन से अधिक होटलो मे दबिश दी गई थी। पुलिस ने लाजपत नगर स्थित अमित जानी के ऑफिस पर भी छापेमारी की और फोन ट्रैस करने मे जुटी है, लेकिन अब तक अमित का कोई सुराग नहीं लगा है।
पिस्टल नही तो क्या बिरयानी भेजें: अमित जानी
दिल्ली पुलिस ने जानी को जांच में सहयोग करने का नोटिस भेजा है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रहा है। अमित जानी न सिर्फ बेखौफ दिल्ली में ही घूम रहा है, बल्कि सोशल मीडिया साइट पर भी सक्रिय है। अमित ने फेसबुक पर अपना एक पोस्ट अपडेट किया। जिसमे अमित ने लिखा कि देश विरोधी मानसिकता का व्यक्ति होता तो निश्चित ही कन्हैया और उमर के लिए बिरयानी भेजता, लेकिन मैं एक राष्ट्रवादी हूं और इसीलिये कन्हैया की हत्या करना चाहता हूं।