Move to Jagran APP

कन्हैया कुमार के विरोध में पोस्टर, गोली मारने वाले को 11 लाख का इनाम

दिल्ली में कन्हैया को लेकर सामने एक पोस्टर ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। कन्हैया के विरोध में पोस्टर चस्पा किए गए हैं जिसमें उसे गोली मारने वाले को इनाम का एलान किया गया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2016 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली। जेएनयू कैंपस में लगे देश विरोधी नारों के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद विरोध बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में अब कन्हैया को लेकर सामने एक पोस्टर ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। कन्हैया के विरोध में पोस्टर चस्पा किए गए हैं जिसमें उसे गोली मारने वाले को इनाम का एलान किया गया है।

कई सवाल छोड़ गई कन्हैया को क्लीन चिट देने वाली डीएम की जांच रिपोर्ट

पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने पर 11 लाख रुपए इनाम देने का एलान किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया कुमार के खिलाफ पोस्टर पूर्वांचल सेना नाम के संगठन ने लगाए हैं।

हाई कोर्ट का निर्देश न मामने पर रद्द हो सकती है कन्हैया की जमानत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।