प्रशांत बोले-नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं 'बेइमान केजरीवाल'
अमेरिका के निजी दौरे पर आए आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें बेइमान कहा।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी प्रशांत भूषण ने ‘पूरी तरह बेईमान’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं। अमेरिका के निजी दौरे पर आए प्रशांत भूषण ने भारतीय-अमेरिकियों और भारतीयों के एक समूह को संबोधित करने के दौरान केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
उन्होंने कहा, ' मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है।अरविंद केजरीवाल पूरे बेईमान हैं... जिस दिन उन्हें रास आए, वह मोदी से हाथ मिला लेंगे।’
प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल अपने व्यक्तिगत हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं।
यहां पर याद दिला दें कि पिछले साल आम आदमी पार्टी (आप) से योगेंद्र यादव के साथ प्रशांत भूषण को भी पार्टी से बाहर का रास्त दिखा दिया गया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर स्वराज अभियान की नींव रखी थी।
नहीं पता चल पाई केजरीवाल की फितरत
अपने संबोधन के दौरान प्रशांत भूषण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस फितरत के बारे में उन्हें पहले पता नहीं चल पाया इसका उन्हें अफसोस है।
योगेंद्र और मेरा हुआ इस्तेमाल
प्रशांत भूषण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मेरे और योगेंद्र यादव जैसे लोगों का इस्तेमाल विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए किया और इस दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि आप के निर्णय लेने वाले निकायों में उनका बहुमत हो, ताकि वह अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ सकें।
भ्रष्टाचार से लड़ाई में नहीं केजरीवाल की दिलचस्पी
प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की दिलचस्पी भ्रष्टाचार से लड़ने में नहीं है। वह खुद के लिए जवाबदेही नहीं चाहते हैं।
अरविंद का हाल मनमोहन जैसा
आप के पूर्व नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का हाल मनमोहन सिंह जैसा ही है। जिन्होंने खुद कभी रुपया नहीं लिया, लेकिन अपने इर्द-गिर्द के लोगों को रुपया लेने की अनुमति दी।
पंजाब में कांग्रेस की तुलना में बुरी होगी आप सरकार
पंजाब विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए भूषण ने बताया कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस की तुलना में कहीं ज्यादा बुरी होगी। पंजाब में आप को एक विश्वसनीय विकल्प मानने से इन्कार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिद्धांतविहीन और अराजक होगी। उन्होंने कहा कि दरअसल पंजाब में कांग्रेस कहीं अच्छी पसंद साबित होगी। मेरे विचार में वह आप से बेहतर होगी।
स्वराज अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि आप के मामले में हमने जो गलतियां की हैं हम उन्हें दोहराना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मेरे जैसे लोगों का इस्तेमाल किया।