एक्ट्रेस राखी सावंत के बड़ बोल से अशांत हुई दिल्ली, गुस्से में बाल्मीकि समाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान संत बाल्मीकि को कातिल बताने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे बाल्मीकि समाज आहत है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत के एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान संत बाल्मीकि को कातिल बताने का मामला गर्माने लगा है। दिल्ली में बाल्मीकि के लोगों ने आज फ़िल्म अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर मयूर विहार थाने के बाहर प्रदर्शन किया। महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग करने पर थाने में शिकायत की गई है।
इस मामले में एक ने दिल्ली के मयूर विहार थाने में राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता बाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखता है।
उसका कहना है कि जिस बाल्मीकि ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना की वह कातिल कैसे हो सकता है ? शिकायतकर्ता का कहना है कि राखी सावंत से ऐसा कहकर देशभर मेंं बाल्मीकि समाज से जुड़े लाखों लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
वहीं, दो दिन पहले पंजाब के जालंधर में बाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों नेे जगह-जगह प्रदर्शन कर राखी सावंत की गिरफ्तारी की मांग की थी।