रेल मंत्री ने टाइगर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पर्यटकों को खास तोहफा दिया है। प्रभु ने मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई दिल्ली। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारतीय रेल ने नई व्यवस्था शुरू की है। भारत और इसकेे खूबसूरत जंगल देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां आते हैं। पर्यटकों के लिए IRCTC ने टाइगर एक्सप्रेस नाम से सेमी लग्जीरियस टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। रविवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुंबई से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टाइगर एक्सप्रेस की तस्वीर
5 रात और 6 दिन की होगी यात्रा
ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और यह मध्य प्रदेश स्थित बांधवगढ़, कान्हा पार्क व जबलपुर स्थित भेड़घाट में जल प्रपात का दर्शन कराएगी। ट्रेन की यात्रा 5 रात और 6 दिन की होगी। इस गाड़ी में केवल फस्ट एसी और सेकेंड एसी कोच ही उपलब्ध है।
इन स्टेशनों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा,जानें कौन-कौन से हैं ये स्टेशन
वातानुकूलित है पूरी ट्रेन
टाइगर एक्सप्रेस नाम की यह ट्रेन पूरी एसी (वातानुकूलित) है। आईआरसीटीसी का कहना है कि लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली आना होगा। उसके बाद की सारी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की रहेगी। पांच रात एवं छह दिन के इस पैकेज में आईआरसीटीसी ने यात्रियों को काफी सुविधाएं देने का दावा किया है।
ट्रेन के अंदर की तस्वीर
यात्रा बीमा शामिल
पैकेज में पर्यटकों को तीन रात में से एक रात बांधवगढ़ में एवं मोगली कान्हा में दो रात तीन सितारा या इसके समकक्ष एसी युक्त स्टैंडर्ड कमरों में रुकवाया जाएगा। इसके अलावा कार में पर्यटन स्थलों का भ्रमण, अंतर्राष्ट्रीय मानक वाले बुफे भोजन, पानी की बोतल, खेल सफारी, इंटर सिटी स्थानांतरण और यात्रा बीमा भी पैकेज में शामिल है।
खुशखबरी! 139 स्पेशल सेवा शुरू, अब एक फोन कॉल से कैंसिल होगी रेल टिकट
ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिलेगी बर्थ
आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. एके मनोचा के मुताबिक भारतीय बाघों को देखना देशी एवं विदेशी यात्रियों के लिए एक बड़ा आकर्षण रहा है। टाइगर एक्सप्रेस भारत के प्रसिद्ध वन्य जीवन की चित्रकारी करने वाले लोगों के लिए किफायती और बाधा युक्त अनुभव प्रदान करेगा। ट्रेन में बर्थ पाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसमें एक साथ दो एवं तीन बुकिंग कराने पर किराये में रियायत देने का भी प्रावधान किया गया है।