Move to Jagran APP

ऑड-इवन योजना-2 की अग्निपरीक्षा शुरू, सड़कों पर भीड़ कम-मेट्रो में ज्यादा

देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए ऑड-इवन 2 का आगाज तो सफल साबित हुआ, लेकिन इसकी अग्निपरीक्षा आज होगी।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2016 10:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो] देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए ऑड-इवन 2 का आगाज तो सफल साबित हुआ, लेकिन इसकी अग्निपरीक्षा आज हो रही है। मेट्रो में भीड़ बढ़ने लगी है। सामान्य दिनों की तुलना में आज मेट्रों में ज्यादा भीड़ नजर आ रही है।

दिल्ली में 'आप' का ODD EVEN अब हर महीने, 15 दिन तक होगा लागू!

दिल्ली से सटे जिलों से आने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कत पेश आ रही है। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी से बचने के लिए मेट्रो एक बेहतर विकल्प है, लेकिन आज मेट्रो में ज्यादा भीड़ है।

वहीं भाजपा सांसद विजय गोयल ने सोमवार को ऑड-इवन रूल को तोड़ने का एलान किया है। हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि सोमवार के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

दिल्ली में टैक्सी और ऑटो वालों ने हड़ताल वापस ली

बता दें कि फॉर्मूले के पहले दो दिन 15 व 16 अप्रैल को 2,300 से ज्यादा चालान काटे गए हैं। रविवार को परिवहन मंत्री ने पुलिस और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर चर्चा की। उन्होंने छूट प्राप्त वाहनों के अलावा सड़कों पर सिर्फ सम संख्या वाले वाहनों का होना सुनिश्चित करने को कहा। फिलहाल, सरकार का पूरा ध्यान फॉर्मूले को सफल बनाने पर है।

दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन को लागू करने के लिए सिविल डिफेंस के 5000 वॉलेंटियर, 400 पूर्व सैनिकों और 2000 टै्रफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किए हैं। सरकार ने परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा के 120 दलों का गठन किया है। वहीं रविवार को छोड़ कर अन्य दिनों में इस नियम का उल्लंघन करने पर व्यक्ति को दो हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा।

मजदूर संघ की हड़ताल वापस

दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल वापस लेने का एलान कर दिया है। सरकार से लिखित आश्वासन के बाद भारतीय मजदूर संघ और दिल्ली ऑटोरिक्शा संघ के नेता राजेंद्र सोनी ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया है। भारतीय मजदूर संघ का बहिष्कार करने वाली दिल्ली सरकार हड़ताल के ऐलान से चिंतित थी। यही वजह रही कि सुबह ऑटो यूनियन की बैठक में मजदूर संघ का बहिष्कार करने के बावजूद सरकार ने देर शाम यूनियन को बातचीत के लिए बुला लिया।

मुख्यमंत्री के साथ कार पुल करेंगे गोपाल राय

ऑड-इवन फॉर्मूला 2 के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल परिवहन मंत्री गोपाल राय के साथ कार पुल कर सचिवालय पहुंचेंगे। केजरीवाल सुबह 11 बजे उनके फ्लैग स्टाफ स्थित सरकारी आवास से निकलेंगे। वहीं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा सुबह 7:30 बजे सिविल लाइंस से मेट्रो से सफर करेंगे जबकि मंत्री संदीप कुमार सिविल लाइंस से सुबह 10.30 बजे पर सार्वजनिक बस पकड़ेंगे।

गोयल बोले तोड़ूगा ऑड-इवन, केजरीवाल ने कहा लोगों को उकसा रही BJP

मेट्रो में बढ़ सकती है यात्रियों की भीड़

ऑड-इवन फार्मूला लागू होने के बाद सोमवार को दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ बढ़ सकती है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि मेट्रो यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने और स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सोमवार की इस परीक्षा में दिल्ली मेट्रो पास होती है या फेल। यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर ऑड-इवन को सफल बनाने के लिए मेट्रो स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों से सहयोग की अपील की जा रही है। आंशका है कि यात्रियों की भीड़ अधिक बढ़ने पर मेट्रो ट्रेनों के गेट बंद होने में दिक्कत हो सकती है। इससे परिचालन पर असर पड़ सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।