Move to Jagran APP

ऑड-इवन का दूसरा चरणः पहले दिन बने 26 लाख रुपए से अधिक के चालान

ऑड-इवन योजना का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन इस योजना का पालन नहीं करने वाले 1311 वाहन चालकों से 26.22 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2016 09:52 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषषण से निबटने के लिए वाहनों की ऑड-इवन योजना का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन इस योजना का पालन नहीं करने वाले 1311 वाहन चालकों से 26.22 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। योजना का पालन नहीं करने पर 2000 रुपए जुर्माना वसूला जाता है।

वाहनों पर ऑड-इवन योजना का प्रतिबंध लागू कराने के लिए हजारों पुलिसकर्मी और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक विभिन्न इलाकों में तैनात किए गए थे। दूसरे चरण का ऑड-इवन 15 दिनों के लिए लागू है। हालांकि इस चरण की असली परीक्षा सोमवार को होगी जब पूर्ण कार्य दिवस होगा। शुक्रवार को रामनवमी की छुट्टी के चलते वैसे ही सड़कों पर लोग कम निकले। अगले दो दिन भी शनिवार को छुट्टी होगी। वहीं रविवार को योजना लागू नहीं रहेगी। दिल्ली सरकार ने सड़कों पर ट्रैफिक नियंत्रित करने की योजना के इस चरण को निर्णायक बताया है। इस दौरान ट्रैफिक संचालन को सामान्य रखने के लिए 2000 ट्रैफिक जवान, 580 इन्फोर्समेंट ऑफिसर और 5000 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक तैनात किए थे।

नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत 2000 रुपए के चालान काटे। दिल्ली यातायात पुलिस ने 884 तो परिवहन विभाग ने 427 लोगों के चालान बनाए। रणनीतिक रूप से शहर के 200 स्थानों को चयनित किया था। 20 सदस्यीय विशेष कार्य बल भी बनाया गया है जो मोबाइल रहेगा।

क्या है ऑड-इवन योजना
योजना के तहत सम तारीखों पर सम (इवन) नंबर वाले वाहन और विषम तारीखों पर विषम (ऑड) नंबर वाले वाहन चलाने की अनुमति रहेगी। पहला चरण योजना का पहला चरण इसी साल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार पहले चरण का इसका दिल्ली की हवा पर कोई उम्मीद के अनुसार असर नहीं पड़ा था, हां सड़कों पर ट्रैफिक जरूर कम हुआ जिससे जाम नहीं लगे। सरकार अब हर महीने के 15 दिन इस योजना को लागू करने पर विचार कर रही है। इसका निर्णय दूसरे चरण के वायु प्रदूषषण पर असर देखने के बाद किया जाएगा।

इस बार ये बदलाव
पहले चरण में स्कूल यूनिफॉर्म पहन बच्चों को लेकर जा रही कारों, जिस कार को महिला चला रही हो, आप सरकार के मंत्रियों के अलावा वीआईपी और सीएनजी से चल रहे वाहनों को योजना से छूट थी। दूसरे चरण में छूट प्राप्त वाहनों के लिए स्टीकर लगाना जरूरी है।

मेट्रो की तैयारी
दिल्ली मेट्रो ने योजना लागू रहने के 15 दिनों के लिए अपनी 200 ट्रेनों के फेरों में हर दिन 56 की ब़़ढोतरी करते हुए फेरों की संख्या 3248 प्रतिदिन कर दी है। पहले दिन मेट्रो में 16.8 लाख यात्रियों ने सफर किया।

यहां दगा दे गई मेट्रो
मेट्रो के सबसे पुरानी और व्यस्त मार्गो में से एक रिठाला-दिलशाद गार्डेन (रेड लाइन) रूट पर कश्मीरी गेट से शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच दोपहर 12.37 बजे चार जगहों पर इलेट्रिकल ओएचई (ओवर हेड इलेक्टि्रसिटी) वायर टूट जाने से मेट्रो की रफ्तार ठहर गई। इस वजह से करीब सवा पांच घंटे मेट्रो का परिचालन प्रभावित रहा। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

प्रदूषण में कमी नहीं
दिल्ली में शुक्रवार को पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 में वृद्धि दर्ज की गई। इसका स्तर 81 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने लाइव डाटा में प्रदूषण में कमी के संकेत नहीं दिए हैं। सफर के अनुसार पीएम 2.5 की स्थिति खराब है।

भाजपा-कांग्रेस ने की आलोचना
भाजपा-कांग्रेस ने योजना के प्रचार के लिए दिल्ली की आप सरकार द्वारा बड़ी राशि खर्च करने की निंदा की है। इनका कहना है कि सरकार को सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाना चाहिए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीषष उपाध्याय ने कहा कि बिन योजना के ऑड-इवन से लोग परेशान हो रहे हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन में सुविधाएं घटा रही है और लोगों से इसका उपयोग करने के लिए कह रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।