फीस न भरने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को रखा भूखा, पानी भी नहीं पीने दिया
सैनिक कॉलोनी के सेंट जोन्स स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इस दौरान उसको अपने माता-पिता से भी संपर्क नहीं करने दिया गया।
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। स्कूल में फीस न जमा होने पर छात्रा को घंटो भूखा प्यासा बैठाने का मामला सामने आया है। सैनिक कॉलोनी के सेंट जोन्स स्कूल प्रबंधन पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। इस दौरान उसको अपने माता-पिता से भी संपर्क नहीं करने दिया गया।
सेंट जोन्स स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने सेक्टर-49 पुलिस चौकी में शिकायत दी है कि 20 दिन पहले उनकी नौकरी छूट गई थी, जिस कारण वह स्कूल में अपनी बेटी का वार्षिक शुल्क और फीस जमा नहीं करवा पाए। बृहस्पतिवार को उनकी बेटी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी लेकिन सुबह ही उनकी बेटी को फीस न भरने के कारण कक्षा से बाहर निकाल दिया गया है।
छात्रा ने स्कूल की रिसेप्शनिस्ट से आग्रह किया कि फोन से उसको अपने अभिभावकों से बात करने दी जाए लेकिन छात्रा को फोन नहीं करने दिया गया। उनकी बेटी किसी कारणवश लंच लेकर नहीं गई थी। उसे स्कूल में अपने साथियों के साथ ही लंच करना था लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उसे लंच भी नहीं करने दिया। लंच खत्म होने से पहले रिसेप्शनिस्ट के किसी काम से बाहर जाने के बाद मौका मिलने पर छात्रा ने अपने अभिभावकों को फोन करके स्कूल में बुलाया।
अभिभावकों ने अपनी बेटी को प्रताड़ित करने की शिकायत पुलिस चौकी में दी। सेक्टर-49 पुलिस चौकी के अनुसार शिकायत पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एडवोकेट शिवकुमार जोशी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी बच्चे को फीस न भरने पर कक्षा से नहीं निकाला जा सकता।
पूरे मामले में स्कूल की प्राचार्य पूनम कालरा का कहना है कि छात्रा के अभिभावक के आरोप एकदम निराधार हैं। यह तो ठीक है कि छात्रा की फीस का काफी हिस्सा बकाया है मगर स्कूल प्रबंधन फीस के लिए किसी छात्रा को ऐसे भूखा-प्यासा रखे, यह संभव ही नहीं है। इस तरह के आरोप लगाकर शिक्षा जगत की साख को धक्का पहुंचाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन पुलिस प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखेगा।