फेल रहा गतिमान एक्सप्रेस का ट्रायल रन, रास्ते में ही रुक गई ट्रेन
हाई स्पीड ट्रेन का सपना भारत में फिलहाल दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली से आगरा के लिए एक हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया गया जो फेल हो गया। वापसी के दौरान गतिमान एक्सप्रेस में आगरा और मथुरा के बीच खराबी आ गई, जिसकी वजह
नई दिल्ली। हाई स्पीड ट्रेन का सपना भारत में फिलहाल दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली से आगरा के लिए एक हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया गया जो फेल हो गया। वापसी के दौरान गतिमान एक्सप्रेस में आगरा और मथुरा के बीच खराबी आ गई, जिसकी वजह से इसे रास्ते में ही रोकना पड़ा।
दिल्ली से आगरा की दूरी को 90 मिनट में पूरा करने की कोशिश में गतिमान एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो टूट गया। दिल्ली से आगरा के बीच ट्रेन सकुशल पहुंच गई लेकिन आगरा से लौटते समय मथुरा हाइवे थानाक्षेत्र में 1393/22 सिगनल पर गतिमान ट्रेन में खराबी आ गई। ट्रेन में आई खराबी की वजह से बिजली की सप्लाई रुक गई और ट्रेन खड़ी रुक गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी और तकनीनीकि टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
गतिमान एक्सप्रेस में आई खराबी की वजह से ट्रेन का निर्धारित शेड्यूल बिगड़ गया और ट्रेन को नई दिल्ली के बजाय हजरत निजामुद्दीन में ही रोक लिया गया।