Shraddha Murder Video: बैग के साथ CCTV फुटेज में दिखा आफताब, एक रात में लगाए थे तीन चक्कर
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपित आफताब का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी कैद हुआ आफताब एक बैग लेकर कहीं जा रहा है। आरोपित नीले बैग को बगल में दबाए हुए है। पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। यह वीडियो 18 अक्टूबर का है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 19 Nov 2022 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Shraddha Walker Murder श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपित आफताब का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी कैद हुआ आफताब एक बैग लेकर कहीं जा रहा है। आरोपित नीले बैग को बगल में दबाए हुए है। पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। यह वीडियो 18 अक्टूबर का है।
#WATCH | Shraddha murder case: CCTV visuals of Aftab carrying bag at a street outside his house surface from October 18 pic.twitter.com/S2JJUippEr
— ANI (@ANI) November 19, 2022
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उस रात आफताब न बैग के साथ बाहर के तीन चक्कर लगाए। पुलिस का मानना है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के पांच महीने बाद उसके शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए बैग लेकर बाहर गया था।
सिर, धड़ और हाथ को ले गया
आरोपित ने दिल्ली और उसके आसपास के ठिकानों पर शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने से पहले फ्रिज खरीद लिया था। जिसमें शव के टुकड़ों को रखा और फिर उन्हें बारी-बारी से बैग में रखकर फेक आता था। हालांकि पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 18 अक्टूबर को आफताब ने शव का सिर, धड़ और हाथ को ठिकाने लगाया था।श्रद्धा और आफताब के कपड़े फ्लैट से किए जब्त
दिल्ली पुलिस की टीमें सबूतों की तलाश में महरौली के जंगल के चक्कर लगा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब के फ्लैट पर पहुंची और श्रद्धा हत्याकांड की जांच के तहत आरोपी और मृतक दोनों के कपड़े जब्त किए। इनमें ज्यादातर कपड़े आफताब के हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि पुलिस श्रद्धा और आफताब के वो कपड़े नहीं बरामद कर पाई है, जिस दिन दोनों ने हत्याकांड के दिन पहने थे। दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर पहुंची है, जहां श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल रॉय और गोदविन के बयान दर्ज किए। पुलिस की टीम आफताब के परिवार से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं मिल पा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।