Shraddha Murder: क्या साइको किलर है आफताब? परिवार कर सकता है खुलासा; दिल्ली पुलिस जुटी तलाश में
Delhi Shraddha Murder Case श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र पहुंची जहां श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल रॉय और गोदविन के बयान दर्ज किए। पुलिस की टीम आफताब के परिवार से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं मिला।
By GeetarjunEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:31 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपित आफताब के बारे में हर चीज की तलाश कर रही है। पुलिस को उसके साइको किलर होने का भी शक है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की टीम महाराष्ट्र में आफताब के परिवार की भी तलाश कर रही है। क्योंकि आफताब के माता-पिता उसके बारे में बेहतर तरीके से जानते होंगे। आरोपित ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, साथ ही वह नशे का आदी थी। उसके बारे में जानने के लिए आफताब का नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा।
दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर पहुंची है, जहां श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल रॉय और गोदविन के बयान दर्ज किए। पुलिस की टीम आफताब के परिवार से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य नहीं मिल पा रहा है।श्रद्धा वालकर महाराष्ट्र के पालघर के रहने वाली थी, जो दिल्ली के महरौली इलाके में अपने पार्टनर आफताब आमीन पूनावाल के साथ लिव-इन में रह रही थी। आरोपित ने 18 जुलाई को श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। करीब छह महीने बाद आरोपित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने लिव-इन-पार्टनर की हत्या की बात कबूली। साथ ही बताया कि उसने शव के टुकड़े महरौली के जंगल में अलग जगह और अलग-अलग दिन फेंके।
कई राज्यों में पहुंची पुलिस टीम
आरोपित को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साथ ही उसका नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दी है। दिल्ली पुलिस ने की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में जांच के पहुंची हैं। एक टीम हिमाचल, उत्तराखंड, गुरुग्राम (हरियाणा) और महाराष्ट्र (पालघर, मुंबई) गई है।
श्रद्धा हत्या मामले में कुल्लू पहुंची दिल्ली पुलिस
श्रद्धा की हत्या मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम हिमाचल के कुल्लू पहुंच गई। जहां पुलिस ने होटल मालिक से पूछताछ की। पुलिस यहां आरोपित आफताब के बिना पहुंची है। आफताब और श्रद्धा मणिकर्ण के तोष में एक निजी होटल में ठहरे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।