Move to Jagran APP

सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री : पुलिस ने कोर्ट में सौंपी पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट

सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री में आज दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को सील बंद पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट सौंप दी है। दिल्ली पुलिस को शक था इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में तीन गवाह झूठ बोल रहे हैं। जिसके बाद तीन गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 22 Jun 2015 06:09 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सुनंदा पुष्कर मर्डर मिस्ट्री में आज दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को सील बंद पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट सौंप दी है। दिल्ली पुलिस को शक था इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में तीन गवाह झूठ बोल रहे हैं। जिसके बाद तीन गवाहों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया था।

पुलिस को शशि थरूर के दोस्त संजय देवन, घर के नौकर और ड्राईवर पर शक था, जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से इन तीनों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी गई थी। कोर्ट की इजाजत के बाद अब तीनों की पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट आ चुकी है जिसे दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को सौंप दिया है।

सुनंदा पुष्कर के मोबाइल से डिलीट किए गए थे मैसेज

इससे पहले 23 मार्च को इस मामले में उस वक्त बड़ा खुलासा हुआ था, जब ये खबर सामने आई थी कि सुनंदा पुष्कर अपने साथ तीन मोबाइल फोन रखती थीं और उनकी मौत के बाद उनके फोन से कुछ मैसेज डिलीट किए गए थे। बीते साल नवंबर में सनंदा पुष्कर के मोबाइल और लैपटॉप को जांच के लिए भेजा गया था। मामले में सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह और बजरंगी के मोबाइल फोनों की भी जांच हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।