टाइगर करन और रानी कर रहे लोगों का मनोरंजन...पढ़ें खबर
दिल्ली स्थित चिड़ियाघर में इन दिनों बंगाल टाइगरों का एक जोड़ा लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। चिड़ियाघर प्रशासन ने इस टाइगरों के लिए खास व्यवस्था भी कर रखी है।
नई दिल्ली। चिड़ियाघर में बंगाल टाइगर के जोड़े को वन्यजीव प्रेमियों के लिए बाड़े में छोड़ा गया है।चिड़ियाघर प्रशासन यहां आने वाले वन्यजीव प्रेमियों के लिए योजना के तहत सभी बाड़ों में जानवर रखने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नर टाइगर करन और मादा टाइगर रानी को बीट नंबर 10 में एकसाथ छोड़ा गया है।
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रवक्ता रियाज खान ने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं कि यहां आने वाले आगंतुक ज्यादा से ज्यादा वन्यजीवों को देख सकें। प्रशासन ने यह कदम टाइगर ब्रीडिंग के लिए भी उठाया है, ताकि उनकी संख्या बढ़ाई जा सके। दोनों की उम्र लगभग समान है और उनके बीच तालमेल भी ठीक है, जिससे प्रशासन ने उन्हें साथ रखने का फैसला किया था। इन दोनों को अब इनके बाड़े में अठखेलियां करते देखा जा सकता है।