PR कंपनी चमकाएगी AAP सरकार की छवि, मीडिया को भी करेगी हैंडल
अपने 21 विधायकों की सदस्यता गंवाने की कगार पर खड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) अब अपनी छवि सुधारने की कवायद में जुट गई है।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2016 10:01 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने 21 विधायकों की सदस्यता गंवाने की कगार पर खड़ी आम आदमी पार्टी (AAP) अब अपनी छवि सुधारने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए AAP अपनी छवि बनाने और मीडिया मैनेजमेंट के गुर सीखने के लिए पेशेवरों की मदद लेगी।
AAP ने पब्लिक रिलेशन्स (पीआर) फर्म 'परफेक्ट रिलेशन्स' को अपने मीडिया कंसल्टन्ट के तौर पर नियुक्त किया है।अरविंद केजरीवाल के मीडिया अडवाइजर ने भी इसकी पुष्टि की है। यह पीआर कंपनी न सिर्फ मीडिया पर नजर रखेगी बल्कि प्रेस में पार्टी से जुड़ी खबरों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर देगी।गुजरात में विस चुनाव लड़ेगी AAP, टॉप लीडरशिप ने लिया फैसला!
घोटालों के आरोप में घिरी है आप सरकार!
घोटालों के आरोप में घिरी है आप सरकार!
अरविंद केजरीवाल सरकार इन दिनों मुसीबत में है। प्रीमियम बस घोटालों के बाद अब सरकार टैंकर घोटाले जैसे कई वजहों से विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है और खासी आलोचना का शिकार भी हो रही है।बौखलाए केजरीवाल को BJP का करारा जवाब 'AAP के एमएलए तो 5वीं पास'
समाचार पत्र नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इन्फर्मेशन एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट ने चार महीने पहले एक ठेका भी जारी किया था, जिससे सरकार के लिए पीआर फर्म की तलाश की जा रही थी। इसके लिए पांच कंपनियों ने आवेदन किया था जिनमें से परफेक्ट रिलेशन्स को चुन लिया गया।पंजाब विस फतह के लिए केजरी ने कसी कमर, रोज 2 घंटे सीख रहे पंजाबी
कंसल्टंट के लिए 2016-17 के बजट में डिपार्टमेंट से 200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इस राशि में वित्त वर्ष 16-17 में विज्ञापन पर खर्च की जा चुके और आगे खर्च की जाने वाली दोनों राशियां शामिल है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक,'डिपार्टमेंट ऑफ ऐंड इन्फर्मेशन एंड पब्लिसिटी को संभालने की बहुत जरूरत है, क्योंकि इसमें स्टाफ की कमी है। इसमें सिर्फ चार इन्फर्मेशन ऑफिसर और दो डेप्युटी डायरेक्टर्स हैं जो पूरे सरकार का काम देखते हैं। पीआर टीम में 15 सदस्य होंगे जिनमें से कुछ दिल्ली सचिवायल में बैठेंगे। ये सदस्य मीडिया और मीडिया रिपोर्टिंग पर भी नजर रखेंगे। इसके अलावा फर्म प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करवाएगी।खतरे में 21 AAP विधायकों की सदस्यता, उपचुनाव हुए तो किस पार्टी को होगा लाभ?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कंसल्टंट के लिए 2016-17 के बजट में डिपार्टमेंट से 200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इस राशि में वित्त वर्ष 16-17 में विज्ञापन पर खर्च की जा चुके और आगे खर्च की जाने वाली दोनों राशियां शामिल है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक,'डिपार्टमेंट ऑफ ऐंड इन्फर्मेशन एंड पब्लिसिटी को संभालने की बहुत जरूरत है, क्योंकि इसमें स्टाफ की कमी है। इसमें सिर्फ चार इन्फर्मेशन ऑफिसर और दो डेप्युटी डायरेक्टर्स हैं जो पूरे सरकार का काम देखते हैं। पीआर टीम में 15 सदस्य होंगे जिनमें से कुछ दिल्ली सचिवायल में बैठेंगे। ये सदस्य मीडिया और मीडिया रिपोर्टिंग पर भी नजर रखेंगे। इसके अलावा फर्म प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करवाएगी।खतरे में 21 AAP विधायकों की सदस्यता, उपचुनाव हुए तो किस पार्टी को होगा लाभ?