केजरीवाल सरकार की परेशानी, यूपी आज से रोक सकता है पानी सप्लाई
जलस्तर कम होने पर दिल्ली को पानी देने से प्रदेश की नहरें सूख रही हैं, जिससे सिंचाई प्रभावित हो रही है।
By JP YadavEdited By: Updated: Sun, 08 May 2016 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली। उत्तराखंड के टिहरी बांध का जलस्तर नीचे जाने से उत्तर प्रदेश ने दिल्ली का पानी रोकने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली को 300 क्यूकसेक या प्रति दिन करीब 190 मिलियन गैलेन्सो तक सप्ला बंद हो जाएगी। इससे सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लां टस को काफी असर पड़ेगा, जिसकी एवरेज प्रोडक्श न कैपिसिटी प्रतिदिन 240 मिलियन गैलेन है। ऐसे में पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में आपूर्ति बाधित होगी।
उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने केंद्र व दिल्ली सरकार को पत्र भेज कर आगाह किया है। पत्र में कहा गया है कि जलस्तर कम होने पर दिल्ली को पानी देने से प्रदेश की नहरें सूख रही हैं, जिससे सिंचाई प्रभावित हो रही है। टिहरी में आदर्श जल स्तर 830 फीट है जो 741 फीट हो गया है। दिल्ली को इस बांध की नहरों से 270 क्यूसेक पानी प्रतिदिन भेजा जा रहा है। वहीं दिल्ली सरकार ने पेयजल का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश से पानी की आपूर्ति न रोकने का आग्रह किया है। हालांकि, दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने भी बताया कि यूपी के अफसरों से बातचीत की जा रही है। कुछ न कुछ समाधान जरूर निकलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।