Move to Jagran APP

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वेद प्रकाश शर्मा, केजरीवाल पर फेंका था जूता

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाले वेद प्रकाश शर्मा की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2016 07:27 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाले वेद प्रकाश शर्मा की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।

केजरीवाल पर जूता फेंकने के मामले में नया मोड़, मंत्री ने BJP को घेरा

आम आदमी सेना के कार्यकर्ता वेद प्रकाश ने सोमवार को कोर्ट से कहा कि जूता फेंकने का काम पब्लिसिटी के लिए नहीं किया गया था, बल्कि दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उसने कहा था कि जब मैंने सीएनजी स्टीकर मामले में भ्रष्टाचार के सबूतों से जुड़ी सीडी उपलब्ध कराई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अभियोजन पक्ष की तरफ से दलील रखी गई थी कि आम आदमी सेना सात बार इस तरह की हरकतें कर चुकी है।इस मामले में कोई कानूनी उदाहरण तय किया जाना चाहिए। वेद प्रकाश ने केस लड़ने के लिए किसी वकील को नहीं रखा था, इसलिए कोर्ट ने उसे सरकारी वकील की मदद लेने की अनुमति दी थी।

ऑड-इवन की प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल पर फेंका जूता

केजरीवाल पर फेंका था जूता
गौरतलब है कि ऑड-इवन को लेकर रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को वेद प्रकाश शर्मा ने सीएम केजरीवाल की बात को काटते हुए उन पर जूता और एक सीडी फेंकी थी। उसने कहा था कि वो फर्जी सीएनजी स्टिकर घोटाले को लेकर सामने आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।