PM पर बरसे केजरीवाल, बोले- 'मोदी जी मुझे पीटे लो, जनता को बख्श दो'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और कांग्रेस पर पर जमकर निशाना साधा।केजरीवाल ने कहा कि दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।
नई दिल्ली। सीएम अरविंंद केजरीवाल ने 'आप' विधायकोंं को संंसदीय सचिव बनाए जाने के मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर फिर हमला बोला है। उन्होंंने कहा कि दिल्ली सरकार बेहतरीन काम कर रही है, जिसकी चर्चा पूरे देश के साथ-साथ दुनिया मेंं हो रही है। इसी वजह से केंंद्र की मोदी सरकार परेशान है। उन्होंंने कहा, 'मैंं मोदी जी से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करता हू कि वे दिल्ली की जनता को बेवजह परेशान न करे। मारना-पीटना या जो बदला लेना है मुझसे ले।'
'आप' पार्टी करे तो अवैध है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और कांग्रेस पर पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब भाजपा संसदीय सचिव की नियुक्ति करती है तो वह वैध है और जब आम आदमी पार्टी वैसा ही करती है तो उसे अवैध कहा जाता है।
When BJP used to have Parliamentary Secretaries, then its 'legal' but when we do it, its 'illegal': Arvind Kejriwal pic.twitter.com/KRX2Y0HWmx
— ANI (@ANI_news) June 15, 2016
सीएम ने पिछली सरकारों का दिया हवाला
प्रेस कॉन्फ्रेंंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1997 में दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री ने भी संसदीय सचिवों की नियुक्ति की थी और दिल्ली की पूर्व कांग्रेस सरकार में शीला दीक्षित ने भी यही काम किया था। उस वक्त यह सही था लेकिन अब गलत है।
ये हैं प्रशांत पटेल, जिनकी वजह से खतरे में है 21 आप विधायकों की सदस्यता
In 1997, BJP CM in Delhi also appointed parliamentary secretary,Congress also did during Sheila ji's time.Then it was right?: CM Kejriwal
— ANI (@ANI_news) June 15, 2016
परेशान न हो दिल्ली की जनता
सीएम केजरीवाल यहीं नहीं रुके प्रेस कॉन्फ्रेंंस में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ' हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि आप हमारे साथ जो करना चाहते हैं करें लेकिन दिल्ली की जनता को परेशान न किया जाए'।
Want to request Modiji with folded hands that do whatever you want to me but don't let the people of Delhi suffer: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI_news) June 15, 2016
100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
केजरीवाल ने कहा कि दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। भाजपा और कांग्रेस ने भी संसदीय सचिव बनाए हैं। 1953 से संसदीय सचिव बनाने की परंपरा चली आ रही है जो साल 2015 तक चली। इतना ही नहींं केजरीवाल ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है।