शादी के बाद बेटे को पत्नी से अलग कर बहू के साथ किया ये काम, पढ़ें खबर
एक शख्स ने लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पिता ने बेटे की शादी पीड़िता से करवा दी। मन में खोट के चलते ससुर ने बेटे को विदेश भेज दिया।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 05 Apr 2016 09:13 AM (IST)
गुड़गांव। एक शख्स ने लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कानूनी कार्रवाई के डर से शादी कर ली। इस शादी को लड़के के परिवार की भी सहमति थी। कुछ दिन बाद ही पूरा परिवार का रुख बदल गया। पूरा मामला शहर के हीरानगर का है।
बेटी के सामने मां भूल गई रिश्तों की मर्यादा और कर डाला ये घिनौना कामशादी के बाद से बहू से ससुर ने शुरू कर दी थी ब्लैक मेलिंग पीड़िता के मुताबिक, दुष्कर्म की बात सामने आने पर दिल्ली के आर्य समाज मंदिर मे शादी की थी। शादी के बाद ससुर ने उसके पति को न्यूजीलैड भेज दिया था। जब उसने पति से संपर्क किया तो उसने धमकी दी कि उसके पास उसके कुछ पर्सनल फोटोज व वीडियोज है, जिसे वह सार्वजनिक कर देगा। ऐसा न करने की एवज मे आरोपी ने उससे लाखो रुपयो की माग कर डाली। आरोपी ने एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके कुछ फोटो भी अपलोड कर दिए थे।
होटल में प्रेमी संग सोई थी शादीशुदा प्रेमिका, सुबह पंखे से लटका मिला प्रेमी तलाक के दौरान ससुर आया, पति था नदारद
पीड़िता की माने तो गुड़गांव अदालत में तलाक मामले में पति की जगह पिता ही पेश हुआ था। इसी फरवरी में उसका तलाक भी हो गया। पीड़िता का कहना है कि नोएडा मे एक प्लॉट है। आरोपियों ने उस प्लाट पर भी प्रॉपर्टी डीलर के यहा पेपर रखकर 2 लाख रुपये भी ले लिए। पीडि़ता ने जब अपने ससुर से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि वह उसे पुत्रवधू नहीं मानते। 28 जून 2015 को उसने सेक्टर 18 थाने मे शिकायत भी दर्ज कराई थी। बाद मे उसके पति ने अदालत से तलाक के लिए आवेदन दिया था।पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान हुआ था रेप पुलिस के मुताबिक, शादी से पहले ही वर्ष 2012 के दिसंबर में आरोपी पति ने उसे अपने घर एक पारिवारिक कार्यक्रम मे बुलाया था। शीतलपेय में नशा मिला कर उसने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए थे, जिसकी शिकायत उसने आरोपी के पिता से भी की थी। महिला के मुताबिक भावी ससुर ने तब उल्टे उसे ही फटकार लगाई थी। वहीं, जब उसने पुलिस के पास जाने की धम तो आर्य समाज मदिर मे शादी करा दी गई।
अब महिला ने अपने पति व ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिग तथा जबरदस्ती तलाक दिलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। सेक्टर 18 पुलिस ने इस शिकायत पर प्रशासनिक कानूनी सलाहकार से सलाह मागी है। लीगल एडवाइजर एडवोकेट ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर शिकायत पर कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।