अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला डॉक्टर को लगाया लाखों का चूना
साइबर सिटी गुड़गांव में महिला डॉक्टर से फेसबुक पर दोस्ती कर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुड़गांव। साइबर सिटी गुड़गांव में एक बार फिर सोशल साइट फेसबुक पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैै, जिन्होंने पहले तो एक महिला डॉक्टर को दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर उससे लाखों रुपए ठग लिए।
विदेश ले जाने के नाम पर लड़कियों के साथ करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपियों ने सोशल साइट पर उसके साथ दोस्ती का नाटक किया और फिर उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर लाखों रुपए ठग लिए।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान शक्ति दत्ता, गौतम महाराणा और सौरव प्रकाश नायक के रूप में हुई है।
तस्वीर : गिरफ्त में आए आरोपी
आंटी ने रची साजिश, बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ किया घिनौना काम
लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। पिछले एक साल साइबर अपराध से जुड़े सैकड़ों मामले दर्ज कराए गए हैं। इसमें फेसबुक, व्हाट्सएप, ईमेल, एटीएम, लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी की गई है। साईबर क्राईम ने कई मामलों का खुलासा करते हुए ठगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
GB रोड का सच, जिस्म बेचने के बाद भी मयस्सर नहीं दो वक्त की रोटी
इन बातों का रखें ध्यान
- किसी अज्ञात से बिना जाने दोस्ती न करें
- किसी को अपना एटीएम नंबर न बताएंं
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी साझा न करें
- बैंक से आने वाले मोबाइल फोन को क्रॉस चेक करें
- विदेशी नाम से बनी फेसबुक आईडी से दूरी बनाए रखें