उत्तर प्रदेश पुलिस की डांट से पहले सदमे में गई महिला फिर हो गई बीमार
महिला की शिकायत पर कविनगर थाना पुलिस ने उससे कहा था कि चेन लूट की शिकायत देने का फायदा नहीं है। मिलेगी तो थाने बुलाकर दे देंगे।
गाजियाबाद (जेएनएन)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अजब मामला सामने आया है। यहां पर चेन लूट की शिकायत 100 नंबर पर दर्ज कराने बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को इतनी बुरी तरह धमकाया कि तनाव के चलते वह बीमार हो गई। आरोप है कि सौ नंबर डायल करने पर पहुंचे घटना को हफ्ता भर बीतने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। मामले में कप्तान ने कविनगर एसएचओ को जांच कर रिपोर्ट तलब की है।
वहीं, महिला की शिकायत पर कविनगर थाना पुलिस ने उससे कहा था कि चेन लूट की शिकायत देने का फायदा नहीं है। मिलेगी तो थाने बुलाकर दे देंगे।
इस पर अब मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची एक महिला ने कविनगर थाना पुलिस के दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत की।
राजनगर एक्सटेंशन निवासी केमिकल कारोबारी राजीव की पत्नी गायत्री 16 अक्टूबर की शाम दिवाली के लिए शॉपिंग करने राजनगर सेक्टर-10 में आई थीं। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली।
शोर मचाने पर पास खड़ा युवक अपनी मोटरसाइकिल से बदमाशों के पीछे भागा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 100 नंबर पर सूचना के बाद आई पुलिस ने उनकी शिकायत लेने के बजाय अटपटे सवाल करने शुरू कर दिए।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मदद करने वाले युवक के साथ उन्हें भी धमकाना शुरू कर दिया। आरोप यह भी है कि पुलिस ने करीब दो घंटे तक उन्हें परेशान किया। इससे पीड़िता काफी डर गई और शिकायत देने के बजाय घर चली गई। टेंशन में वह बीमार भी हो गईं।
जब मिल जाएगी तो थाने आकर ले जान
महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों से जब उन्होंने कहा कि उनकी लिखित शिकायत लेकर जाएं तो उन्होंने इन्कार कर दिया। आरोप है कि उनसे कहा गया कि ऐसे मामलों में शिकायत नहीं होती, जब चेन मिलेगी तो बता देंगे। थाने आकर ले जाना।