महिला बोली नहीं बनाऊंगी अवैैैैध संबंध, गई नौकरी, रुक गया वेतन
गाजियाबाद में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की पूर्व महिला डायरेक्टर ने कंपनी के सीईओ पर अवैध संबंध बनाने के दबाव का आरोप लगाया है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। राजनगर आरडीसी स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की पूर्व महिला डायरेक्टर ने कंपनी के सीईओ पर फ्लैट दिखने के बहाने अवैध संबंध बनाने के दबाव का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो सीईओ ने उसे कंपनी से निकाल दिया और उसका एक माहीने का वेतन भी रोक लिया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी के.सुनील इमेनुएल ने सीओ द्वितीय मनीष कुमार मिश्रा को मामले की जांच सौंपी है।
दानिश महिला गैंगरेप केस: महेंद्र 'गंजा' ने 100 में खरीदे थे 9 कंडोम
मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है। राजनगर आरडीसी की अंसल बिल्डिंग में एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी का ऑफिस है। यह कंपनी मल्टीनेशनल कंपनियो की कंसलटेंट फर्म है। इस कंपनी में वर्ष 2015 अगस्त में दिल्ली की एक महिला को कंपनी के सीईओ ने डायरेक्टर बनाया था और एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया था।
विदेशी युवती के साथ 'छक्का' ने भी किया था दुष्कर्म, 'गंजा' था मास्टरमाइंड
आरोप है कि एक दिन सीईओ महिला को अपने साथ एक फ्लैट पर ले गया और यहां तबियत खराब होने का नाटक कर महिला के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। महिला के विरोध करने पर उसने महिला को कंपनी से निकाल दिया और उसका एक माह का वेतन भी नही दिया।
मुंह में सुलेशन लगा कपड़ा ठूंस दानिश महिला के साथ 9 दरिंदों ने किया था रेप