भ्रष्टाचार पर पोस्टर वार : आप के दांव से भाजपा ने दिल्ली सरकार को घेरा
भाजपा मुख्यालय सहित दिल्ली के कई हिस्से में होर्डिंंग व पोस्टर लगाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।
नई दिल्ली [ जेएनएन ]। एक बार फिर भ्रष्टाचार मुद्दे पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के दांव से ही दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस बार पोस्टर वार के जरिए भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर घोटाले को दिल्ली में आप सरकार को घेरा है।
भाजपा मुख्यालय सहित दिल्ली के कई हिस्से में होर्डिंंग व पोस्टर लगाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार का सुबूत होने और सत्ता में आने पर उन्हें जेल भेजने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री आज टैैंकर घोटाले पर चुप हैं।
पोस्टर व बैनर लगाने के साथ ही कपिल मिश्रा द्वारा लिखे गए पत्र की मूल कॉपी तथा इसका हिंदी अनुवाद भी लोगों में वितरित किए जा रहे हैं। ऐसे तो दिल्ली के कई इलाके में भाजपा नेता यह अभियान चला रहे हैं लेकिन नगर निगम के जिन 13 वार्डों में उपचुनाव होने हैं वहां ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
भाजपा योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर तथा सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर दिल्ली सरकार से टैैंकर घोटाले की जांच कराने की मांग की जा रही है।
भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पिछले वर्ष अगस्त महीने में ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए 400 करोड़ रुपये के टैैंकर घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन आज तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई।
मंत्री ने अपने पत्र मेंजल टैंकर घोटाले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर सरकार को अस्थिर करने के साथ ही मंत्री पद खोने की आशंका व्यक्त की गई थी। इसलिए मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि आखिर किससे दिल्ली सरकार व मंत्री को खतरा है।
आरपी सिंह का कहना है कि दिल्ली भर में 10 हजार पोस्टर और लगभग एक हजार होर्डिंग लगाए जाएंगे। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी हुई है। सरकार की सच्चाई बताने के लिए भाजपा ने यह कदम उठाया है।