तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में शांतिपूर्ण मतदान, नतीजे 19 को
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। दो राज्यों में दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो चुकी है।
नई दिल्ली, प्रेट्र। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच तमिलनाडु में 69.19 प्रतिशत, केरल में 71.7 तथा पुडुचेरी में 71 प्रतिशत मतदान हुआ। केरल के लिए खास बात यह रही कि राज्यपाल ने पहली बार मतदान किया। मतदान के दौरान आमतौर पर शांति कायम रही।
मतदान में हालांकि वोटरों ने खासा उत्साह दिखाया पर 2011 के विधानसभा चुनाव से मतदान प्रतिशत कम रहा। तमिलनाडु में तब 78.12 फीसद वोट पड़े थे। केरल में 75.12 तथा पुडुचेरी में भी 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।तमिलनाडु-केरल-पुडुचेरी में वोटिंग जारी, देखें तस्वीरें
तमिलनाडु में मुख्यमंत्री और एआइएडीएमके सुप्रीमो जयललिता के अलावा डीएमके प्रमुख 91 वर्षीय एम. करुणानिधि और अभिनेता से नेता बने डीएमडीके प्रमुख विजयकांत और पीएमके के अंबुमणि रामदास भी चुनाव मैदान में हैं।
तमिलनाडु चुनाव की खास बातें
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कयास लगाने की जरूरत नहीं है। 19 मई को चुनाव परिणाम सबके सामने होगा। तमिलनाडु में एआइएडीएम के पक्ष में हवा चल रही है। पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
डीएमडीके प्रमुख और मुख्यमंत्री पद के दावेदार विजयकांत ने चेन्नई में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने गोपालपुरम मतदान केंद्र पर अपने मत का इस्तेमाल किया। करुणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी एआइएडीएमके ने पैसे का जमकर इस्तेमाल किया है। चुनाव आयोग से इस संबंध शिकायत दर्ज की गयी है। उम्मीद है कि आयोग इस मुद्दे पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
डीएमके के कोषाध्यक्ष स्टालिन ने चेन्नई के एसआइइटी कॉलेज में मतदान किया।
केरल चुनाव की खास बातें
कोट्टायम में केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने अपने मत का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि यूडीएफ एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। भाजपा के बारे में चांडी ने कहा कि उनके लिए सरकार बनाने का ख्याली पुलाव पकाते रहेें, खाता खोलना मुश्किल होगा।
तिरुअनंतपुरम में राज्यसभा सांसद और फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी ने अपने मत का इस्तेमाल किया। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम ए के एंटनी ने तिरुअनंतपुरम में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उत्साह को देखने के बाद अब ये साफ हो चुका है कि केरल में यूडीएफ दोबारा सरकार बनाने जा रही है। पीएम मोदी ने केरल की सोमालिया से तुलना करके मलयाली लोगों का अपमान किया है। केरल में 140 विधानसभा सीटों के लिए 109 महिलाएं समेत 1,203 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। तिरुअनंतपुरम के जवाहर नगर में केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने अपने मत का इस्तेमाल किया। तिरुवअनंतपुरम में पूर्व क्रिकेटर और भाजपा उम्मीदवार श्रीसंत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ यूडीएफ, माकपा नेतृत्व वाले एलडीएफ और भाजपा-भारत धर्म जन सेना गठबंधन के बीच मुकाबला है। मुख्यमंत्री चांडी के अलावा माकपा के 92 वर्षीय वीएस अच्युतानंदन, माकपा के ही पिनराई विजयन, कांग्रेस के रमेश चेन्निथला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. राजशेखरन, पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ. राजगोपाल और क्रिकेटर श्रीसंत प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।ये भी पढ़ें- आचार संहिता के उल्लंघन पर जयललिता व करुणानिधि को EC का नोटिसपुडुचेरी में आम चुनावकेंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 9.41 लाख मतदाता विधानसभा की 30 सीटों के 344 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सत्तारूढ़ एआइएनआरसी, एआइएडीएमके, भाजपा, पीएमके, कांग्रेस-डीएमके गठबंधन और पीडब्ल्यूएफ के बीच बहुकोणीय मुकाबला है। मुख्यमंत्री रंगास्वामी के अलावा कांग्रेस के वी. वैद्यलिंगम और एआइएडीएमके के पी. कन्नन प्रमुख प्रत्याशी हैं।एक लाख से अधिक पुलिस और अद्धसैनिक कर्मी राज्य में 65,000 मतदान केंद्रों की चौकसी संभालेंगे। केरल में 109 महिलाओं समेत 1203उम्मीदवार 140 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।ये भी पढ़ें- चुनावी नतीजे तय करेंगे भाजपा नेताओं का भविष्यउपचुनाव: 5 राज्यों में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 6 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। ये उपचुनाव मेघालय की तुरा लोकसभा सीट, झारखंड में गोड्डा और पनकी विधानसभा सीट, गुजरात में तलाल विधानसभा, उत्तर प्रदेश में जंगीपुर और बिलारी विधानसभा सीट और तेलंगाना में पलैर विधानसभा सीट पर हो रहे है। इन सीटों पर आज होने वाले मतदान के बाद मतगणना 19 मई को होगी।