Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2017: छठे चरण की 49 सीटों के लिए मतदान समाप्त

उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए आज छठे चरण के लिए वोट डाले गए। सात जिलों की 49 सीटों के लिए सुबह सात बजे से शुरू मतदान पांच बजे समाप्त हो गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 04 Mar 2017 05:43 PM (IST)
Hero Image
यूपी चुनाव 2017: छठे चरण की 49 सीटों के लिए मतदान समाप्त
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए आज छठे चरण के लिए वोट डाले गए। सात जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से शुरू मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया।  इस दौरान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करवाने के सभी पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए। समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के साथ बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व मऊ की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आज दिन में तीन बजे तक 48.73 प्रतिशत मतदान हुआ। 

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहने के मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित 

केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। इन 49 विस सीटों पर कुल 635 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 63 महिला प्रत्याशी हैं। बसपा ने सभी 49 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा के 45, कांग्रेस के 10, सपा के 40, सीपीआई के 45, सीपीआईएम के चार, एनसीपी के 14, रालोद के 36 और छोटे दलों के कुल 248 प्रत्याशी हैं। इस चरण में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 174 है।

देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया नगर, गोरखपुर नगर विधानसभा सीटों के मतदाताओं को अपने मतदान की तस्दीक करने की भी सुविधा मिलेगी।

यूपी चुनाव : MLA-MLC और मेयर ने भी कतारों में खड़े होकर किया मतदान

इन मतदान केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनें लगाई जा रही हैं जिनसे मतदाता को अपने मतदान की पर्ची भी देखने को मिलेगी। हालांकि यह पर्ची मतदाता के हाथ में नहीं आएगी बल्कि मतदान के सात सेकंड के बाद साथ लगे ड्राप बाक्स में गिर जाएगी।

LIVE : मतदान प्रतिशत तीन बजे तक 48.73 फीसद मतदान 

आजमगढ़ 49.00

बलिया 46.71

देवरिया 46.90

गोरखपुर 47.36

कुशीनगर 50.43

महराजगंज 52.80

मऊ  49.75।

यूपी चुनाव: शान से घोड़े पर होकर सवार, पहुंचे मतदान केंद्र

आजमगढ़: 49.00 फीसद

अतरौलिया, 39.1 फीसद

गोपालपुर, 38.5 फीसद

सगड़ी 39 फीसद

मुबारकपुर 43 फीसद

आज़मगढ़ सदर 42 फीसद

 निजामाबाद 39 फीसद

फूलपुर, पवई, 41 फीसद

दीदारगंज 42 फीसद

लालगंज 39 फीसद

मेंहनगर 38 फीसद

बलिया : कुल मतदान 46.71 फीसद 

बेल्थरा रोड- 49.16

रसड़ा- 50.91

सिकन्दरपुर- 49.36

फेफना- 48.93

बलिया नगर- 50.12

बांसडीह- 50.19

बैरिया- 46.20

देवरिया 46.90 फीसद

रुद्रपुर-48.83

देवरिया सदर-47

पथरदेवा-51.67

रामपुर कारखाना-52.5

भाटपाररानी-50.87

सलेमपुर-46.33

बरहज-50.83

गोरखपुर: 47.36 फीसद मतदान

गोरखपुर शहर - 44 फीसद 

गोरखपुर देहात - 49 फीसद 

कैंपियरगंज - 49 फीसद 

पिपराइच -51 फीसद 

सहजनवा - 49 फीसद 

खजनी - 45 फीसद 

चौरीचौरा - 47.5 

बांसगांव - 43.5 

चिल्‍लूपार - 47.33 

कुशीनगर 50.43 फीसद

ख़ड्डा - 54 फीसद 

पडरौना - 58 फीसद

तमकुहीराज - 46 फीसद

फाजिलनगर - 51.4 फीसद

कुशीनगर - 52 फीसद

हाटा - 53.69 फीसद

रामकोला - 48 फीसद

महराजगंज 52.80 फीसद

महराजगंज सदर -54 फीसद 

फरेंदा  -51 फीसद 

सिसवा  -53 फीसद 

नौतनवा -53 फीसद

पनियरा  -53 

मऊ - 49.75 फीसद  

मधुबन-   50.78

घोसी-  53.83

मुहम्म्दाबाद गोहना - 53.19

मऊ सदर - 52.10 फीसद 

यह भी पढ़ें- गायत्री प्रजापति जैसे लोग मेरे सामने करते रहे यूपी का चीरहरणः अमर सिंह

छठा चरण
कुल जिले 7, विधानसभा सीटें 49
जिले- आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व मऊ
कुल वोटर-1,72,86, 327
-पुरुष-9478923
-महिला-7806416
युवा (18 से 19 वर्ष )-2,32,398
-थर्ड जेंडर -988
-कुल मतदाता-17286327
-उम्मीदवारों की संख्या-635
-महिला प्रत्याशियों की संख्या-63
-विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-49
-मतदान में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम- 
बीयू मशीन-22300
सीयू मशीन-19719
-मतदान केंद्रों की संख्या-17926
किस दल के कितने प्रत्याशी
बसपा-49, भाजपा-45, सीपीआइ-15
सीपीआइ (एम)-04, कांग्रेस-10, एनसीपी-14 , आरएलडी-36,सपा-40
निर्दल-174,गैर-मान्यता प्राप्त दल-248
संवेदनशील मतदान केन्द्र-2,146
संवेदनशील मतदेय स्थल-1,186
संवेदनशील मजरे-678
-सबसे ज्यादा मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र 356-मऊ (441589 मतदाता)
-सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र-
359-सिकंदरपुर (285968 मतदाता)
-ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां सीधा मुकाबला हो।
-एक से अधिक महिला उम्मीदवार वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-17 
-सबसे कम प्रत्याशी वाला क्षेत्र-आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद गोहना (7-7 प्रत्याशी)
-सर्वाधिक उम्मीदवार वाला क्षेत्र- गोरखपुर शहर (23 उम्मीदवार)
प्रमुख प्रत्याशी
मऊ सीट से बसपा के बाहुबली मुख्तार अंसारी , घोसी से उनके बेटे अब्बास अंसारी, घोसी से ही भाजपा के फागू सिंह चौहान, बलिया की बेल्थरा रोड सुरक्षित सीट से बसपा के घूरा राम, बलिया की ही बांसडीह सीट से प्रदेश सरकार के मंत्री व सपा प्रत्याशी राम गोविन्द चौधरी।
गोरखपुर मंडल के चार जिलों की 28 सीट
छठवें चरण में गोरखपुर मंडल के चार जिलों की 28 सीटों पर मतदान शुरू। महराजगंज जिले के निचलौल इलाके के कई बूथों पर सुबह से ही लग गई है लंबी कतार। गोरखपुर शहर के बूथों पर इक्का-दुक्का लोग पहुंच रहे हैं। देवरिया के बीआरडी कालेज बूथ पर भी मतदाताओं की कतार लग गई है। कुशीनगर में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। शुरुआती दौर में बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक पहुंची हैं।