Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2017: राहुल गांधी ने कहा पीएम के झूठे वायदों से जनता त्रस्त

मोदी पर आक्रामक रहे राहुल ने कहा कि प्रदेश की जनता पीएम के झूठे वायदों से त्रस्त है। किसान कर्ज में डूबे हैं। बनारस के विकास के बारे पीएम ने झूठे वायदे किए।

By Ashish MishraEdited By: Updated: Wed, 01 Mar 2017 03:32 PM (IST)
Hero Image
यूपी चुनाव 2017: राहुल गांधी ने कहा पीएम के झूठे वायदों से जनता त्रस्त

गोरखपुर (जेएनएन)। कुशीनगर जिले के सेवरही में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी की समस्या से करते हुए उन्होने इसके लिए पीएम को जिम्मेदार ठहराया। अपने 30 मिनट के संबोधन के दौरान लगभग पूरे समय मोदी पर आक्रामक रहे राहुल ने कहा कि प्रदेश की जनता पीएम के झूठे वायदों से त्रस्त है। किसान कर्ज में डूबे हैं। बनारस के विकास के बारे पीएम ने झूठे वायदे किए। जनता ने उन्हे मौका दिया किंतु वे उम्मीदों पर खरे नही उतरे। राहुल ने कहा कि अखिलेश ने प्रदेश में विकास के कीर्तिमान गढ़े हैं जनता मुख्यमंत्री के कार्यों से खुश है। गठबंधन को बहुमत मिलेगा और प्रदेश में युवाओं की सरकार बनेगी।