ख्याति बनी निराली
एक समय ऐसा था, जब युवा पीढ़ी का बॉलीवुड में एंट्री लेने का जबरदस्त क्रेज था। लेकिन जब से टीवी की दुनिया ने अपना दायरा बढ़ाया है, बडे़-छोटे पर्दे का भेद मिट गया है। अब टीवी पर काम करने के लिए युवा तैयार रहते हैं। दिल्ली में जन्मी और रांच्
एक समय ऐसा था, जब युवा पीढ़ी का बॉलीवुड में एंट्री लेने का जबरदस्त क्रेज था। लेकिन जब से टीवी की दुनिया ने अपना दायरा बढ़ाया है, बडे़-छोटे पर्दे का भेद मिट गया है। अब टीवी पर काम करने के लिए युवा तैयार रहते हैं। दिल्ली में जन्मी और रांची में पली-पढ़ी खूबसूरत ख्याति मंगला ने भी वही किया। ख्याति भी आ गई अभिनय की दुनिया में। उन्हें सोनी के धारावाहिक बात हमारी पक्की है में अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला। अभी वे सामाजिक और पारिवारिक धारावाहिक नीम नीम शहद शहद में अभिनय कर रही हैं। सहारा वन पर आ रहे इस धारावाहिक में वे निराली भूमिका निभा रही हैं। ख्याति कहती हैं, मैं इस भूमिका को पाकर बहुत खुश हूं। मुझे निराली की भूमिका से काफी उम्मीदें हैं।
ख्याति धारावाहिक नीम नीम शहद शहद से कैसे जुडी़ं? वे बताती हैं, धारावाहिक बात हमारी पक्की है करने के बाद मुझे निर्माता धीरज कुमार के ऑफिस से ऑडिशन के लिए बुलावा आया। ऑडिशन देने के बाद मुझे कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा। आखिरकार, इस धारावाहिक में निराली की भूमिका के लिए मेरा चयन हो गया। ख्याति इस धारावाहिक की अपनी भूमिका के बारे में बताती हैं, मैं इसमें सोनाली की बहन निराली की भूमिका निभा रही हूं। निराली बचपन से ही एकल परिवार में जीवन व्यतीत करने में यकीन रखती है। इस किरदार में मुझे असली जिंदगी नजर आई और इस किरदार में मुझे कुछ चैलेंज नजर आया, इसलिए भी मैंने इस रोल को करने का मन बनाया।