बिग बी ने 44 सालों में पहली बार किया ये काम
महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 44 साल के फिल्मी करियर में पहली बार किसी एनीमेटेड फिल्म के किरदार को अपनी आवाज दी है। फिल्म निर्देशक अमान खान की थ्रीडी फिल्म महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार को बिग बी की दमदार आवाज का तोहफा मिला है। दो साल की कड़ी मेहनत के बाद दो घंटे की यह फिल्म तैयार की गई है। फिल्म के
By Edited By: Updated: Thu, 21 Nov 2013 02:57 PM (IST)
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 44 साल के फिल्मी करियर में पहली बार किसी एनीमेटेड फिल्म के किरदार को अपनी आवाज दी है। फिल्म निर्देशक अमान खान की थ्रीडी फिल्म महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार को बिग बी की दमदार आवाज का तोहफा मिला है।
दो साल की कड़ी मेहनत के बाद दो घंटे की यह फिल्म तैयार की गई है। फिल्म के निर्माता जयंतीलाल गडा ने बताया, 'हम चाहते थे कि अमिताभ पहले इस फिल्म को देखें। पितामह के किरदार और इसे पेश करने के तरीके को पसंद करें। इसके बाद ही फिल्म में काम करने का फैसला लें।' बिग बी के हां करने के बाद बॉलीवुड के अन्य अभिनेता भी फिल्म के लिए अपनी आवाज देने के लिए तैयार हो गए। अमिताभ ने एक दिन में तीन बार क्यों देखी राम-लीला महाभारत के विभिन्न किरदारों के लिए अजय देवगन, सनी देओल, विद्या बालन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और मनोज वाजपेयी जैसे अभिनेताओं ने अपनी आवाज दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर