तो क्या बॉलीवुड राइटर्स से ऊब गए हैं सलमान खान?
लगता है साउथ इंडियन फिल्मों के प्रति सलमान खान का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है। भले ही साउथ की कहानी पर आधारित उनकी हालिया फिल्म 'जय हो पिट गई है, लेकिन इसके बावजूद वे दक्षिण भारत के फिल्म निर्माताओं के साथ और भी हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं। इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि उनका बॉलीवुड निर्माताओं से मोह भंग हो गया है।
By Edited By: Updated: Mon, 10 Feb 2014 03:39 PM (IST)
मुंबई। लगता है साउथ इंडियन फिल्मों के प्रति सलमान खान का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है। भले ही साउथ की कहानी पर आधारित उनकी हालिया फिल्म 'जय हो पिट गई है, लेकिन इसके बावजूद वे दक्षिण भारत के फिल्म निर्माताओं के साथ और भी हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं। इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि उनका बॉलीवुड निर्माताओं से मोह भंग हो गया है।
पढ़ें : करण-शाहरुख के बीच आए सलमान सलमान ने दक्षिण भारत की कई फिल्मों की रीमेक बनाई है। उन्होंने प्रभु देवा की फिल्म वांटेड से बॉलीवुड में जबरदस्त कम बैक किया था। ये फिल्म तेलुगु फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक है। इसके बाद लगातार कई फिल्मों की रीमेक बनाने के बाद अब सल्लू मियां साउथ की फिल्मों की ओर झुकते दिखते दे रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ये शर्त रखी है कि फिल्म की कहानी बिल्कुल नई और ताजा होगी। हाल ही में वे साउथ फिल्मों के लेखक केवी विजेयंद्र प्रसाद से मिले। सूत्रों ने बताया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है और फिल्म के लिए हामी भर दी है। बताया जाता है कि वे जल्द ही तमिल फिल्म वीराम की रीमेक पर काम करने जा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर