शाहरुख-ऐश्वर्या की 'मोहब्बतें' के 15 साल हो गए पूरे
जिस फिल्म से शाहरुख खान ने दोस्त बनकर युवाओं में अपने प्यार को पाने का जज्बा जगाया अौर अमिताभ बच्चन ने गुरु बनकर अनुशासन में रहना सिखाया, उस फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है। उनकी 'मोहब्बतें' आज भी हमारे दिलों में जिंदा है।
नई दिल्ली। जिस फिल्म से शाहरुख खान ने दोस्त बनकर युवाओं में अपने प्यार को पाने का जज्बा जगाया अौर अमिताभ बच्चन ने गुरु बनकर अनुशासन में रहना सिखाया, उस फिल्म को कैसे भुलाया जा सकता है। उनकी 'मोहब्बतें' आज भी हमारे दिलों में जिंदा है।
जी हां, बिल्कुल सही समझे। बात कर रहे हैं 2000 में आई यशराज प्रोडक्शन की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'मोहब्बतें' की, जिसकी रिलीज को 15 साल पूरे हो गए। मगर इस फिल्म को जब भी देखो, यही लगता है कि इसके हर एक किरदार हमारी असल जिंदगी में अब भी कहीं आसपास मौजूद हैं।'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद आदित्य चोपड़ा की बतौर डायरेक्टर यह दूसरी फिल्म थी और यह फिल्म भी आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। इस फिल्म में कई ऐसी चीजें थीं, जो यादगार बन गईं। जैसे गुरुकुल की परंपरा को दिखाना और गुरु बने अमिताभ का दमदार किरदार, जिनके आदर्शों के आगे उनकी बेटी का प्यार भी हार गया।
ये सिंगर 14 साल में हुई थी यौन शोषण की शिकार, बयां किया दर्द
शाहरुख-ऐश्वर्या की खूबसूरत जोड़ी, प्यार-रोमांस और इमोशन से भरे सुपरहिट गाने ऑडियंस के दिल में मोहब्बतें जगाने में कामयाब रहे। इस फिल्म में तीन जोडि़यों का हर अंदाज भी उन्हें खूब भाया। इन किरदारों को जीने वाले उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, जिम्मी शेरगिल, प्रीति झिंगानिया, शमिता शेट्टी और किम शर्मा की यह पहली फिल्म थी। मगर अफसोस इनमें ज्यादातर एक्टर्स को आगे चलकर फिर कभी अपने करियर में इतनी सफलता का स्वाद चखने को नहीं मिला।