Move to Jagran APP

थिएटर के बाद आईफा में धूम मचाने को तैयार हैं ये फिल्में!

इस बार हो सकता है कि आईफा 2015 में रोमांटिक कॉमेडी '2 स्टेट्स' और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' की ही धूम देखने को मिल सकती है। 16वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) का आयोजन 5-7 जून तक कुआलालमपुर, मलेशिया में होगा।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2015 09:16 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। इस बार हो सकता है कि आईफा 2015 में रोमांटिक कॉमेडी '2 स्टेट्स' और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' की ही धूम देखने को मिल सकती है। 16वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) का आयोजन 5-7 जून तक कुआलालमपुर, मलेशिया में होगा।

सेक्सुआलिटी पर आधरित नहीं है 'मार्गरीटा विद द स्ट्रा'

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार यहां पर '2 स्टेट्स' को नौ और 'हैदर' को आठ नॉमिनेशन मिले हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' को 6 नॉमिनेशन और कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' को पांच नॉमिनेशन मिले हैं।

आमिर खान को फिल्म 'पीके' में और शाहरुख खान को फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित किया गया है। इन्हें रितिक रोशन (बैंग-बैंग), शाहिद कपूर (हैदर), अर्जुन कपूर (2 स्टेट्स) और रणदीप हुड्डा (हाईवे) से चुनौती मिलेगी।

पाकिस्तान में भी रिलीज होगी अरशद और जैकी की फिल्म

'क्वीन' की एक्ट्रेस कंगना रनौत और 'मैरी कॉम' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बीच बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब के लिए स्पर्धा रहेगी। वहीं रानी मुखर्जी (मर्दानी), दीपिका पादुकोण (हैप्पी न्यू ईयर), आलिया भट्ट (2 स्टेट्स) और अनुष्का शर्मा (पीके) भी चुनौती देंगी।

बेस्ट डायरेक्ट की कैटेगरी में विकास बहल (क्वीन), विशाल भारद्वाज (हैदर), राजकुमार हिरानी (पीके), अभिषेक वर्मन (2 स्टेट्स) और इम्तियाज अली (हाईवे) को नॉमिनेशन मिला है।

फिर हॉलीवुड जाने की तैयारी में इरफान खान

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की लिस्ट में रोनित रॉय (2 स्टेट्स), रितेश देशमुख (एक विलेन), केके मेनन (हैदर), रणदीप हुड्डा (किक), इनामुल हक (फिल्मिस्तान) और नसीरुद्दीन शाह (फाइंडिंग फैनी) के लिए नामांकित हुए हैं।

बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस में सबसे आगे है फिल्म 'हैदर' में शाहिद की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तब्बू। इनके अलावा अमृता सिंह (2 स्टेट्स), लिजा हेडन (क्वीन), जूही चावला (गुलाब गैंग) और हुमा कुरैशी (डेढ़ इश्कियां) भी शामिल हैं।

इस एक्ट्रेस की मां ने बिल चुकाने के लिए बेच दिया सामान!

बेस्ट कॉमिक कैटेगरी में गोविंदा (हैप्पी एंडिंग), शारिब हाशमी (फिल्मिस्तान), संजय दत्त (पीके) और वरुण धवन (मैं तेरा हीरो) के लिए नामांकित किया गया है। रितेश और मेनन को दूसरी बार विलेन कैटेगरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (किक) के साथ नामांकित किया गया है।