फिल्मफेयर नॉमिनेशन में '2 स्टेट्स' ने पीके और किक को पछाड़ा
60वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की रोमांटिक फिल्म '2 स्टेट्स' सात नॉमिनेशन्स के साथ सबसे आगे है जबकि कंगना रनौत की कॉमेडी ड्रामा 'क्वीन' पांच कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। इन फिल्मों ने 2014 की हिट और बड़े बजट की फिल्मों 'पीके', 'हैप्पी न्यू ईयर' और
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 21 Jan 2015 11:07 AM (IST)
मुंबई। 60वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की रोमांटिक फिल्म '2 स्टेट्स' सात नॉमिनेशन्स के साथ सबसे आगे है जबकि कंगना रनौत की कॉमेडी ड्रामा 'क्वीन' पांच कैटेगिरी में नॉमिनेट हुई है। इन फिल्मों ने 2014 की हिट और बड़े बजट की फिल्मों 'पीके', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'किक' को पीछे छोड़ दिया है।
पढ़ें: जब आलिया भट्ट हो गई थी शर्म से पानी-पानी '2 स्टेट्स' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल), बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल), बेस्ट म्यूजिक और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) जैसी कैटेगिरी में शामिल किया गया है।पढ़ें: बेटी के कहने पर टॉपलेस हुई पूजा बेदी
दूसरी तरफ 'क्वीन' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल), बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) और बेस्ट म्यूजिक के लिए नॉमिनेट किया गया है।पढ़ें: राहुल महाजन ने शराब पीकर की करिश्मा से बदतमीजी
इन दोनों के अलावा 'मैरी कॉम', 'हैदर' और 'पीके' ने भी बेस्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है। बेस्ट डायरेक्टर के टाइटल के लिए अभिषेक वर्मन (2 स्टेट्स), अनुराग कश्यप (अग्ली), राजकुमार हिरानी (पीके), विकास बहल (क्वीन) और विशाल भारद्वाज (हैदर) को नॉमिनेशन मिला है। बेस्ट एक्टर इन लीडिंग कैटेगिरी में आमिर खान(पीके), अक्षय कुमार (हॉलीडे), रितिक रोशन (बैंग बैंग), रणदीप हुड्डा (रंग रसिया) और शाहिद कपूर (हैदर) को नॉमिनेट किया गया है। बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस टाइटल के लिए जिनके नाम नॉमिनेट हुए हैं, वो हैं आलिया भट्ट (हाईवे), कंगना रनौत (क्वीन), माधुरी दीक्षित (डेढ़ इश्किया), प्रियंका चोपड़ा (मैरी कॉम), रानी मुखर्जी (मर्दानी) और सोनम कपूर (खूबसूरत)। इस बार ए.आर. रहमान बेस्ट म्यूजिक कैटेगिरी से बाहर हो गए हैं। इस टाइटल के लिए इस बार अमित त्रिवेदी (क्वीन), अनुपम अमोद, आरको प्रावो मुखर्जी, यो यो हनी सिंह, मिथुन और प्रीतम (यारियां), हिमेश रेशमिया, मीत ब्रदर्स, यो यो हनी सिंह (किक), मिथुन, अंकित तिवारी और सोच (एक विलेन) और शंकर-अहसान-लॉय (2 स्टेट्स) के बीच कड़ा मुकाबला होगा। बेस्ट लिरिक्स कैटेगरी के लिए जहनसीब (हंसी तो फंसी) के लिए अमिताभ भट्टाचार्या, बिस्मिल (हैदर) के लिए गुलजार, पटाका गुड्डी (हाईवे) के लिए इरशाद कामिल, सुनो न संगेमरमर (यंगिस्तान) के लिए कौसर मुनीर और मुस्कुराने की वजह (सिटीलाइट्स) के लिए रश्मि सिंह के बीच टक्कर होगी। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 31 जनवरी को मुंबई में होगा।