हिट एंड रन: अभियोजन पक्ष ने मांगा सलमान का लाइसेंस
2002 हिट एंड रन मामले में अभियोजन पक्ष ने ट्रायल कोर्ट में एक ऐप्लिकेशन दायर करके मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान का ड्राइविंग लाइसेंस कोर्ट में पेश करने की मांग की है। सलमान के वकील ने इसका विरोध किया है। जज डी डब्ल्यू देशपांडे 23 फरवरी को इसपर फैसला
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 21 Feb 2015 02:08 PM (IST)
मुंबई। 2002 हिट एंड रन मामले में अभियोजन पक्ष ने ट्रायल कोर्ट में एक ऐप्लिकेशन दायर करके मामले में आरोपी एक्टर सलमान खान का ड्राइविंग लाइसेंस कोर्ट में पेश करने की मांग की है। सलमान के वकील ने इसका विरोध किया है।
हिट एंड रन केसः हादसे के वक्त तक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के थे सलमान जज डी डब्ल्यू देशपांडे 23 फरवरी को इसपर फैसला करेंगे। अभियोजन पक्ष के वकील प्रदीत घरत ने कहा कि 28 सितंबर 2002 की रात जब सलमान ने सड़क किनारे सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ाई थी, उस वक्त उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। हालांकि सलमान हमेशा ये कहते रहे हैं कि घटना के वक्त वो गाड़ी नहीं चला रहे थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हो गए थे।
घरत ने कहा कि रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में उपलब्ध रिकॉर्ड्स के मुताबिक उन्होंने 2004 में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। हादसे के बाद सलमान के ब्लड सैंपल को टेस्ट करने वाले एक कैमिकल ऐनलिस्ट ने आज कोर्ट से कहा कि कलीना में स्थित फोरेंसिक लैबोरेटरी एनएबीटीसी (नेशनल अक्रेडटैशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन) की तरफ से प्रमाणित नहीं था।
सनी की पिंक बिकिनी का राज जिरह के दौरान उसने ये भी कहा कि उसने टेस्ट करने के लिए 1959 की तकनीक का इस्तेमाल किया था जबकि उस वक्त नई तकनीक आ चुकी थी। हालांकि ऐनलिस्ट का कहना था कि उसे याद नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया था। सलमान के वकील ने एक और सवाल किया कि अगर ब्लड सैंपल कम हो तो टेस्ट में गलतियों की संभावना रहती है। गवाह ने कहा कि उसे टेस्ट करने की प्रक्रिया की डीटेल्स याद नहीं हैं। उसने कहा, 'मुझे उस वक्त लैब में उपलब्ध कैमिकल्स की गुणवत्ता, शुद्धता और उपयुक्तता के बारे में कुछ याद नहीं। साथ ही उसे ये भी याद नहीं कि टेस्ट करने के लिए किन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था।' इसी गवाह ने पहले कोर्ट में कहा था कि ब्लड सैंपल में अल्कोहल था और वो सीमा से कहीं ज्यादा था। 23 फरवरी को कोर्ट में एक और गवाह का बयान लिया जाएगा। अब तक 20 से ज्यादा गवाहों के फिर से बयान ले लिए गए हैं और ट्रायल खत्म होने वाला है। आज सुनवाई के लिए सलमान कोर्ट नहीं पहुंचे थे लेकिन उनकी बहन अलवीरा कोर्ट में मौजूद थी।पूर्व मॉडल का यौन उत्पीड़न, पति गिरफ्तार