पद्मावती में शाहिद कपूर के कपड़े बनाने में लगा इतना समय
भंसाली की एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म ने शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 01:27 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं। हाल ही में उनका लुक जारी किया गया। बताते हैं कि उनके कपड़ों को तैयार करने में 22 कारीगर लगे थे।
शाहिद कपूर के इस लुक की बहुत सराहना भी की गई लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'पद्मावती' में शाहिद कपूर के कपड़ों को तैयार करने में कुल चार महीने लगे हैं। राजशाही अंदाज में बने इन कपड़ों को डिजाइन रिंपल और हरप्रीत नरूला ने किया है। इस बारे में हरप्रीत कहती हैं "इस फिल्म में बहुत गहनता से लुक पर काम किया गया है जिसके चलते शाहिद कपूर एक अलग अंदाज में इस फिल्म में नजर आएंगे। हमने राजस्थान के स्थानीय कलाकारों से कपड़ों पर काम करवाया। कुल 22 कारीगर लगातार शाहिद के कपड़ों पर काम करते रहे। हमने कलर का भी चुनाव बहुत ही ध्यान से किया है। साथ ही राजस्थानी अंदाज को भव्यता के साथ दर्शाने की कोशिश की है।" इसके अलावा रिंपल ने यह भी कहा कि कई चीजों का चुनाव हमने चोर बाज़ार में जाकर किया क्योंकि वहाँ भी कई सारी चीजें मिल जाती हैं । फिल्म 'पद्मावती' में शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा महारावल रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं ।यह भी पढ़ें:फिल्म 83 का ऐलान, सितारों की नगरी में सजी क्रिकेट सितारों की महफ़िल
भंसाली की एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही इस फिल्म ने शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी हैं।