जागरण फिल्म फेस्टिवल: आज से होगी फिल्मों की बौछार
मानसून के महीने में आज से फिल्मों की बौछार से भी सराबोर होने को तैयार हो जाएं। देश व दुनिया की बेहतरीन फिल्मों का लुत्फ लेने का ये मौका जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने छठे संस्करण में दे रहा है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 01 Jul 2015 08:18 AM (IST)
अमित कर्ण, नई दिल्ली। मानसून के महीने में आज से फिल्मों की बौछार से भी सराबोर होने को तैयार हो जाएं। देश व दुनिया की बेहतरीन फिल्मों का लुत्फ लेने का ये मौका जागरण फिल्म फेस्टिवल अपने छठे संस्करण में दे रहा है।
'मसान' से होगा जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज इसका उद्घाटन पूजा भट़ट और मशहूर लोकप्रिय मलयाली फिल्मकार हरिहरन करेंगे। इस मौके पर गायक उदित नारायण भी मौजूद रहेंगे। राजधानी में फेस्टिवल 5 जुलाई तक चलेगा। फेस्टिवल की तीन माह की महायात्र 16 अन्य शहरों में होगी। इस दौरान सिनेप्रेमियों को देश-दुनिया की 400 से ज्यादा बेहतरीन फीचर, शॉर्ट व अन्य जौनर की फिल्में देखने का मौका मिलेगा।अभिषेक-करीना के फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे, 'रिफ्यूजी' से की थी शुरुआत
फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म 'मसान' है। नीरज घेवन निर्देशित मसान को कान फिल्म फेस्टिवल में दो पुरस्कार मिले हैं। फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रहेगी।