Surrogacy के ज़रिए ये 8 सेलेब्रिटीज़ बने पेरेंट्स, कुछ तो हैं Unmarried
ऐसे ही कपल्स में अब टीवी सेलेब्रिटीज़ कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह शामिल हो गए हैं। कृष्णा और कश्मीरा में सरोगेसी के ज़रिए ट्विन बेबी बॉयज़ के माता-पिता बने।
आमिर ख़ान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव दिसंबर 2011 में आज़ाद के पिता बने। आज़ाद का जन्म सरोगेसी से हुआ है। पहली पत्नी रीना से आमिर के दो बच्चे जुनैद और इरा हैं।
शाह रुख़ ख़ान के सबसे छोटे बेटे अबराम किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। 2013 में 27 मई को अबराम सरोगेसी के ज़रिए शाह रुख़ और गौरी की ज़िंदगी में आए थे। सरोगेसी की वजह से अबराम का जन्म होने पर काफ़ी कंट्रोवर्सी भी हुई थी।
यह भी पढ़ें: बिल्कुल रियल लाइफ़ की तरह हैं फ़ादर-डॉटर की ये जोड़ियां
इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के अलावा हॉलीवुड में भी ऐसे कपल्स की कमी नहीं है, जिन्होंने बच्चों की ख़्वाहिश पूरी करने के लिए सरोगेसी का रास्ता अपनाया। निकोल किडमैन और उनके हबी कीथ अर्बन 2010 में सरोगेट बेबी फ़ेथ मारग्रेट के पेरेंट्स बने।
यह भी पढ़ें: तो इसलिए रियल लाइफ़ में इतनी ग्लैमरस दिखती हैं श्रीदेवी
मशहूर सिंगर रिकी मार्टिन 2008 में सरोगेसी के ज़रिए सिंगल पेरेंट बन चुके हैं। रिकी के दो जुड़वा बच्चे हुए थे, जिनके नाम उन्होंने मैटियन और वेलेंटिनो रखे।
6.